एस. के .सिंह रिपोर्ट
छत्तीसगढ । बिलासपुर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय अग्रवाल ने कोनी स्थित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चेक लिस्ट के अनुरूप की गई। व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया । अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी ने जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा यहां की गई तमाम व्यवस्थाओं से उन्हें अवगत कराया।
अग्रवाल ने मुख्य रूप से यहां कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में निर्मित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, प्रत्याशियों को सूचना और परिसर में उनके ठहरने का इंतजाम, सीसीटीवी, लॉग बुक, बाधारहित बिजली आपूर्ति, वीडियोग्राफी, आईडी कार्ड, मतगणना की कार्ययोजना, बैरिकेडिंग, वीवीपीएटी स्लीप गिनने का इंतजाम, उम्मीदवारों को मतगणना की सूचना,मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण, स्थल पर संचार व्यवस्था,मीडिया सेंटर, पोस्टल बैलेट की गणना सहित आदि
प्रस्तावित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और निर्देश दिए। उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर तखतपुर के रिटर्निग अफसर सूरज साहू, पीडब्ल्यूडी विद्युत यांत्रिकी के एसडीओ ऋषि गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।