Site icon Pratap Today News

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय अग्रवाल ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

एस.के .सिंह की रिपोर्ट

छत्तीसगढ। जांजगीर चांपा उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनय अग्रवाल ने आज शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों का अवलोकन एवं स्ट्रांगरूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना स्थल पर सी सी टीव्ही कैमरे तथा तैनात सुरक्षा बल, मतगणना तथा डाक मतपत्रों की गणना की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था, गणना के लिए मतगणना सामग्री, डाक मतपत्रों की गणना, ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना, वीवीपैट स्लीप गणना, मतगणना की समाप्ति के बाद ईव्हीएम और निर्वाचन सामग्री को मुहरबंद करने और परिणाम की घोषणा के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, उप निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ,रिटर्निंग अधिकारी ज्ञानेन्द्र ठाकुर, निरनिधि नंदेहा ,राज्य निर्वाचन आयोग से श्री हार्दिक श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version