Site icon Pratap Today News

संविधान दिवस पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद किया गया – मुर्तजा अली.

आलिम सिदीकी की रिपोर्ट

 

लखनऊ । शराबबंदी संघर्ष समिति कार्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी मुर्तजा अली ने किया.! इस अवसर पर मुर्तजा अली ने कहा कि भारत की आजादी के बाद हम सबको वोट देने का अधिकार संविधा के द्वारा हर नागरिक नागरिक अपने पसंद की सरकार चुन सकता है और उसको सत्ता से हटा सकता संविधान कि हम सब को जानकारी लेनी चाहिए.!

स्कूलों और मदरसा के किताबों में संविधान की पढ़ाई होनी चाहिए! इसी क्रम में मोहम्मद फहीम सिद्दीकी , मोहम्मद आफाक ,इरशाद अहमद, ने कहा कि कुछ सत्ताधारी लोग संविधान के खिलाफ बात करते रहते हैं ऐसे लोगों पर अंकुश लगनी चाहिए संविधान बचाओ आंदोलन की भी जरूरत बताई गई !

कार्यक्रम में मुख्य रूप से फहीम सिद्दीकी, मोहम्मद आफाक, रफी अहमद, जिया उल नदवी, मोहम्मद फुरकान, मोहम्मद शमीम, जिया अल नदवी, फहद , हलीमा, आदि लोग उपस्थित रहे ।

Exit mobile version