Site icon Pratap Today News

गोपाष्टमी पर अपर नगरायुक्त ऋतु पूनिया ने की गौसेवा

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । गोपाष्टमी पर्व पर सोमवार को अपर नगरायुक्त ऋतु पूनिया कान्हा गौशाला पहुँची । वहां गायों का पूजन कर उन्हें गुड़ व चना खिलाया । अपर नगर आयुक्त ने पूजा कर गायों को गुड़ चना खिलाया। अपर नगर आयुक्त ने गोपाष्टमी कार्यक्रम पर कान्हा गौशाला का निरीक्षण भी किया।

गोपाष्टमी कार्यक्रम मे अपर नगरायुक्त ने कहा हिंदू धर्म में गाय को भी भगवान माना जाता है। इसलिए उनकी पूजा की जाती है। शास्त्र की मानें तो गाय में ही सारे देवता बसते हैं और इसकी पूजा और सेवा करने से और कृतज्ञता दर्शनों से जीवन संवर जाता है गाय की पूजा से गृह पीड़ा भी समाप्त होती है। गाय को आध्यात्मिक और दिव्य गुणों का स्वामी भी कहा गया है।

अपर नगर आयुक्त ने बताया मान्यताओं के अनुसार जो लोग गोपाष्टमी की पूर्व संध्या पर गाय की विधिवत पूजा करते हैं। उन्हें खुशहाल जीवन और भाग्य का आशीर्वाद भी मिलता है। कहा जाता है कि गोपाष्टमी के दिन पूजा करने वाले व्यक्ति की मनोकामना पूरी होती हैं।

इस मौके पर नगर निगम के पशु चिकित्सा पशु चिकित्सा एव कल्याण अधिकारी राजेश वर्मा क्षेत्रीय पार्षद जेड एस ओ एसएफआई डॉ.रामजीलाल आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version