Site icon Pratap Today News

हाईवे पर वाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी,एक की मौत दूसरा की हालात गम्भीर

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । थाना गभाना नेशनल हाईवे पर जिरौली मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका फुफेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इंस्पैक्टर गभाना सुधीर कुमार ने बताया की मैनपुरी के थाना औछा के गांव उसनीधा निवासी 20 वर्षीय आदित्य पुत्र राजकुमार गुरुवार की देर रात बाइक से अपने फुफेरे भाई अमित पुत्र जयवीर निवासी कुबेरपुर थाना एत्मादपुर जनपद आगरा के साथ दिल्ली की तरफ जा रहा था।

जैसे ही वह नेशनल हाईवे पर जिरौली मोड़ के पास पहुंचे तभी किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए,जबकि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद बड़ी संख्या में राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए । और सूचना इलाका पुलिस को दे दी। सुचना मिलते ही भरतरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उपचार के दौरान आदित्य को मृत घोषित कर दिया।वही अमित का उपचार जारी है। पुलिस ने हादसे की सूचना दोनों के परिजनों को दे दी है। वही आदित्य के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। उधर सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Exit mobile version