Site icon Pratap Today News

खैर में अतिक्रमण हटवाते एसडीएम दिग्विजय सिंह, सीओ राजीव द्विवेदी व एसएचओ प्रवीन कुमार सिंह

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ/खैर । खैर में कई दिनों से मुख्य मार्ग पर लग रहे जाम से जनता को निजात दिलाने के लिए शुक्रवार को पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने अवैध अस्थायी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। नाले के बाहर रखे सामान को दुकानो के अन्दर रखवाकर पुनरावृत्ति न किए जाने की चेतावनी दी। बता दें कि खैर में बीते कई दिनों से चौतरफा जाम लग रहा है। वाहन चालकों द्वारा अपने वाहन ओवर टेक करने, लाइन तोडने, जल्दी जाने के चक्कर में वाहनों केा आडा तिरछा खडा करने तथा दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामान को नाले के बाहर रखने तथा ग्राहकों के वाहनों को खडा कराये जाने के कारण जाम से निजात नही मिल पा रही है।

पूर्व में एसडीएम व सीओ द्वारा दुकानदारों को नाले के अन्दर सामान रखने की नसीहत भी दी थी किन्तु पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की चेतावनी का किसी पर भी कोई असर नही हुआ। शुक्रवार को एसडीएम दिग्विजय सिंह, सीओ राजीव द्विवेदी व एसएचओ प्रवीन कुमार सिंह ने मय फोर्स व पालिका स्टाफ के साथ अभियान चलाकर अवैध अस्थायी अतिक्रमण हटवाया।

साथ ही फिर से अतिक्रमण किए जाने पर सख्त कार्रवाही की चेतावनी भी दी है। एसडीएम खैर दिग्विजय सिंह ने बताया कि असुबिधा व कार्रवाही से बचने के लिए समस्त दुकानदार पटरी को छोडकर दुकानों के अन्दर रखकर ही सामान बेचेें। नाले के बाहर सामान रखा पाया जाने पर संबंधित के खिलाफ बैधानिक कार्रवाही की जाएगी। कस्बा को जाम से निजात दिलाना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Exit mobile version