Site icon Pratap Today News

हैंड्स फ़ॉर हैल्प की टीम ने मेडिकल के CTVS विभाग पाँचवे वार्षिक अधिवेशन में भाग लिया

रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । हैंड्स फ़ॉर हैल्प की टीम जे०एन० मेडिकल ऑडिटोरियम पहुँची जहाँ मेडिकल के CTVS विभाग पाँचवे वार्षिक अधिवेशन में भाग लिया। CTVS के चेयरमैन डॉ आज़म हसीन द्वारा संस्था को इस अधिवेशन के लिए आमंत्रित किया गया था। अधिवेशन में कार्डियोथोरसिस व वैस्कुलर से संबंधित चीजों पर प्रतिष्ठित डॉक्टर्स, प्रोफेसर, ए एम यू के रजिस्ट्रार, वीसी आदि ने अपने अपने विचार रखे।

संस्था के सेवा कार्यों से जो आप सभी के सहयोग से संस्था कर पाती है प्रभावित होकर संस्था को इस विशेष कार्यक्रम में बुलाया गया था। कार्यक्रम काफी अच्छा था। काफी कुछ जानने व सीखने का अवसर प्राप्त हुआ।

ये एक अच्छा अनुभव रहा। और साथ ही वहाँ आये हुए बुद्धिजीवियों व आम लोगों को संस्था व उसके कार्यों को जानने का मौका भी मिला । इस मौके पर संस्था के संरक्षक डॉ डीके वर्मा,अध्यक्ष सुनील कुमार,सचिव राहुल शर्मा,मीडिया प्रभारी विशाल मर्चेंट, सक्रिय सदस्य शिवम माहेश्वरी उपस्थित रहे।

Exit mobile version