Site icon Pratap Today News

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत हुआ सतर्कता जागरूकता दौड़ का आयोजन

राहुल नवरतन /प्रदेश डेस्क प्रभारी

 

लखनऊ । बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत हुआ सतर्कता जागरूकता दौड़ का आयोजन बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में चीफ विजिलेंस ऑफिस, खेल विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ के तहत सतर्कता जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया।

जिसके माध्यम से सभी को भ्रष्टाचार का विरोध करने एवं जागरूक होने के लिए प्रेरित किया गया ताकि भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र का निर्माण हो सकें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चीफ विजिलेंस ऑफिसर प्रो० शिल्पी वर्मा एवं डॉ० मनोज डढवाल मौजूद रहे। प्रो० शिल्पी वर्मा ने ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ के विषय में जानकारी दी I

डॉ० मनोज डढवाल ने अपने विचार रखते हुए कहा, कि बढ़ते भ्रष्टाचार के लिए हम नागरिक भी स्वयं जिम्मेदार है। हम सभी को भ्रष्टाचार के विरोध में एक मंच पर आना होगा और लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करना होगा। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना एवं विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।

Exit mobile version