Site icon Pratap Today News

जीएसटी एडवोकेट ग्रुप ऑफ लीजेंण्ड द्वारा प्रिंस वार्ष्णेय का आई ए एस में चयन पर सम्मान किया

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । जीएसटी एडवोकेट ग्रुप ऑफ़ लीजेंण्ड के प्रवक्ता एडवोकेट अनिल राज गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी मुकेश सक्सेना एडवोकेट, एवं संयोजक आशुतोष वार्ष्णेय एडवोकेट के अनुसार जीएसटी एडवोकेट ग्रुप ऑफ़ लीजेण्ड की ओर से प्रिंस वार्ष्णेय का आईए एस में चयन होने पर उनके निवास पंच नगरी, सासनी गेट, अलीगढ़ पर संस्था के संरक्षक श्री गिर्राज किशोर गुप्ता एडवोकेट एवं चेयरमैन श्री एमo पीo भारद्वाज एडवोकेट एवं समस्त अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए सी ए प्रिंस वार्ष्णेय संस्था के संयोजक श्री राजमुकुट वार्ष्णेय जी के पुत्र हैं। जो शिक्षा ग्रहण से ही मेहनती एवं ज्ञानशील एवं सहनशील व्यक्तित्व के स्वामी रहे हैं।

संस्था प्रिंस वार्ष्णेय के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जनपद अलीगढ़ को गौरवान्वित किया है। सम्मान करने वाले सर्वश्री एडवोकेट गिर्राज किशोर गुप्ता (संरक्षक), एम पी भारद्वाज (चेयरमैन),किशोर कुमार (कोo चेयरमैन),निकुंज माथुर (कोo चेयरमैन), आरके गुप्ता (संयोजक), आशुतोष वार्ष्णेय (संयोजक),मुकेश सक्सेना (जनसंपर्क अधिकारी), अनिल राज गुप्ता (प्रवक्ता),नवीन सक्सेना,सुभाष चन्द्र गुप्ता,लोकेंद्र शर्मा,कपिल मिश्रा,मनोज गुप्ता,योगेंद्र गुप्ता,रुचि वार्ष्णेय,संगीता वार्ष्णेय, अरुण माथुर,प्रमोद जलाली,अमित कौशिक,सुधांशु वार्ष्णेय,चंद्रशेखर शर्मा है।

Exit mobile version