Site icon Pratap Today News

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय को नैक A++ ग्रेड मिलने पर वीसी संजय सिंह ने मीडिया का आभार व्यक्त किया

राहुल नवरत्न की रिपोर्ट

 

लखनऊ । बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा हुए निरीक्षण में 3.72 स्कोर के साथ A++ ग्रेड मिलने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कांफ्रेंस की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने की। कांफ्रेंस में मंच पर आईक्यूएसी कमेटी के डायरेक्टर प्रो० राम चंद्रा, स्टीयरिंग कमेटी की मेंबर सेक्रेट्री प्रो० शिल्पी वर्मा एवं आईक्यूएसी कमेटी के डिप्टी डायरेक्टर प्रो० शिशिर श्रीवास्तव मौजूद रहें। कार्यक्रम की शुरुआत आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा अतिथियों एवं पत्रकारों का स्वागत करने के साथ हुई। माननीय कुलपति जी द्वारा सम्मानित पत्रकारों की ओर से पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिये गये। प्रो० शिल्पी वर्मा ने मंच संचालन के साथ- साथ प्रेस कांफ्रेंस के उद्देश्य को बताया ।

अंत में आभार ज्ञापन कार्य डॉ० अरविंद कुमार सिंह ने किया। माननीय कुलपति आचार्य संजय सिंह ने चर्चा के दौरान कहा, कि भविष्य की विचारणीय योजना के अन्तर्गत देश- विदेश के बड़े विश्वविद्यालयों के साथ समझौता, बहुविषयी ओपन डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम की शुरुआत एवं मार्डन इंडियन लैंग्वेज विभाग की स्थापना आदि प्रयास किये जायेंगे। इस तरह के प्रयासों के माध्यम से विश्वविद्यालय उन्नति के पथ पर आगे बढ़ सकता है। आईक्यूएसी कमेटी के डायरेक्टर प्रो० राम चंद्रा ने अपने विचार रखते हुए कहा , कि इस उपलब्धि का असर विश्वविद्यालय से जुड़ी सभी गतिविधियों में अवश्य ही देखने को‌ मिलेगा।

विश्वविद्यालय की ओर से शिक्षा, अनुसंधान, नवाचार, खेल जैसे सभी क्षेत्रों में विद्यार्थियों को ओर बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराई जायेंगी। आईक्यूएसी के डिप्टी डायरेक्टर प्रो० शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि, किस प्रकार एक लंबी प्रक्रिया के पश्चात 5 साल के आंकड़ों को प्रस्तुत करने के पश्चात नैक निरीक्षण का कार्य पूरा हुआ। माननीय कुलपति जी के नेतृत्व में विभिन्न समितियां बनाकर नैक संबंधी कार्यों को पूरा किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रो० के एल मीणा, डॉ० रवि शंकर वर्मा, डॉ० मनोज डढवाल, डॉ० कुंवर सुरेन्द्र बहादुर, डॉ० लोकनाथ सिंह एवं पत्रकार बंधु मौजूद रहें।

Exit mobile version