Site icon Pratap Today News

खेल से समाज को सभ्यता, संस्कार एवं मानवीय मूल्यों पर आधारित जीवनयापन की सीख मिलती है – प्रोफेसर सय्यद अली अमीर

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । स्केटिंग क्लासेस के तकनीकी सहयोग से एएमयू जिम्नेज़ियम क्लब द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्कैटर रहे मरहूम पीरजादा अहमद सलीम खान के स्मृति में आयोजित रोलर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आज एएमयू स्कैटिंग रिंक पर संपन्न हुई । अंडर 4 वर्ष आयु से लेकर 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 7 आयु वर्ग भाग में इनलाइन, क्वार्टर्स एवं एडजेस्टेबल इवेंट में मेरठ, बुलंदशहर, नोएडा, खुर्जा, हाथरस, मथुरा सहित अलीगढ़ से कुल 682 बालक एवं बालिकाओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभा किया । प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वर्गीय सलीम पीरजादा को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई । मुख्य अतिथि के रूप में एएमयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रहे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से सेवानिवृत प्रोफेसर सय्यद अली अमीर तथा विशिष्ट अतिथि एएमयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नवाब हैदर अली खान असद रहे । प्रतियोगिता को देखने के लिए एएमयू छात्रों की भारी भीड़ के साथ-साथ स्वर्गीय सलीम पीरजादा के दर्जनों मित्रों एवं उनके भतीजे एएमयू के पी आर ओ उमर पीरजादा, उस्मान पीरजादा एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे ।

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रोफेसर सय्यद अली अमीर ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण इसलिए है कि यह हमें सभ्यता, संस्कार एवं मानवीय मूल्यों पर आधारित जीवनयापन की सीख देता है । स्वर्गीय सलीम पीरजादा ने मानवीय मूल्यों पर आधारित जीवनयापन कर समाज में खेल, शिक्षा के साथ-साथ भारतीय सभ्यता को आगे बढ़ाया । पुरस्कार वितरण प्रोफेसर सय्यद अली अमीर, जिम्नेजियम के अध्यक्ष प्रोफेसर मजहर अब्बास, नवाब हैदर अली खान, बच्चन खान, डाक्टर मसूद ने संयुक्त रूप से वितरित किए ।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर अलीगढ़ स्केटिंग क्लासेस के प्रशिक्षक एवं संस्थापक प्रदीप रावत सहित ताइक्वांडो की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शालिनी चौहान, श्रीमती रेखा चौधरी, मोहम्मद रिज़वान, सचिन चौधरी ,कल्पना जादौन, सहित सभी आफिसियलों को एएमयू जिम्नेज़ियम के अध्यक्ष प्रोफेसर मजहर अब्बास द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । संचालन मजहरूल कमर द्वारा किया गया । इस अवसर पर एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर आज़म मीर , मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद कलीम, जमशेद आलम, अरुण गुप्ता, धीरेंद्र सिंह, राशिद खान, मोहम्मद इमरान, तारुख मोहसिन, जर्गल आजम, संतोष जी एम, सोबान मीर खान, आदि लोग उपस्थित थे ।अंत में एएमयू स्केटिंग के खिलाड़ियों द्वारा रोलर हॉकी का मैत्री खेला गया। प्रतियोगिता का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ । परिणाम निम्नवत है ।

इनलाइन बालक बालिका-

उत्कर्ष वाष्णेय, दरिद् शर्मा, प्रतीक्षा यादव, मोहम्मद मुसलफा खान ,जुगराज सिंह नादर, ऋषभ प्रताप सिंह ,वैष्णवी अग्रवाल, चित्रांशी शर्मा, यशराज, अंतरा अग्रवाल, श्रुति भारद्वाज, गौरव शर्मा, दक्ष जिंदल ,लेबर्स ,अग्रिम गुप्ता, अंकित, भार्या चौधरी, आकृति गुप्ता, इनाया जिंदल, अपने अपने आयु वर्ग के चैंपियन बने ।

एडजस्टेबल –

रियांश वर्मा हर्ष चौधरी लव कुमार जिंदल अंश प्रकाश अभिसारी मान्य सेंगर पूरन शर्मा तनिष्क शर्मा अपने-अपने आई वर्ग के चैंपियन बने ।

क्वार्डस –

हमजा उमर खान, हृदयांश प्रताप सिंह, सैयद उमर अली, सैयद इब्राहिम अली, तन्मय बालियांन, गोविंद सिंह, अदीबा चौहान, एरिन आसिफ, मरियम इमरान, जुबेर अजमिया फातिमा, निखिल सिंह, जोया, अपने अपने वर्ग में चैंपियन बने ।

Exit mobile version