Site icon Pratap Today News

रोजगार भारती द्वारा करवा चौथ के मौके मेंहदी के लगेंगे स्टॉल

रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । पिछले कई वर्षो से महिलाओ को आत्मनिर्भर और रोजगार परक बनाने में जुटी रोजगार भारती इस बार भी अलीगढ़ व हाथरस में जगह जगह मेंहदी स्टॉल लगवा रही है।पिछले चार वर्षो से यह कार्यक्रम रोजगार भारती बड़े स्तर पर करती आ रही है,इस बार और भव्य तरीके से स्टॉल लगाए जाने की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है।इस बार सौभाग्य महोत्सव के नाम से करवाचौथ पर्व मनाया जा रहा है। रोजगार भारती के विभाग संयोजक गौरव हरकुट ने बताया कि महिलाओ को सस्ती दर पर रोजगार भारती के इन स्टॉल के माध्यम से हाथो को मेंहदी से सजाने का मौका मिलेगा ।

अलीगढ़ विभाग में लगभग चालीस जगह स्टोल लगवाए जा रहे हैं।जिनमे हाथरस अड्डा, ए डी ए मंदिर रामघाट रोड,कुंजीलाल सेंटर पॉइंट,आमिर निशा सुपर मार्केट, सांई मंदिर आई टी आई रोड,तांगा स्टैंड,रूप मिलन रेलवे रोड, शिवालिक गंगा-3,ग्रीन पार्क,ओजोन सिटी,नौरंगाबाद देवी मंदिर,संकल्प अपार्टमेंट, हरकुट कॉम्प्लेक्स पी ए सी,सासनी गेट चौराहा और हेबिटेट सेंटर हैं।

इसके अलावा अतरौली छर्रा, खैर,हाथरस,सिकंदराराऊ, सासनी,हरदुआगंज,गभाना में मेंहदी लगाई जाएगी,यहां रोजगार भारती से प्रशिक्षित महिलाओं के द्वारा मेंहदी लगाई जाएगी,साथ ही विभाग सहसंयोजक अखंड प्रताप सिंह व कमल कांत ने हरिगढ़ व हाथरस वासियों से अपील की है कि वो अधिक से अधिक संख्या में महेंदी स्टॉल पर पहुंच रोजगार भारती से प्रशिक्षित महिलाओ से मेहंदी लगवाये, प्रेसवार्ता के दौरान प्रवीण मंगला(संरक्षक)डॉ निशा शर्मा(विभाग कार्यवाहिका)रिचा गोटेवाल,रविन्द्र चौधरी,अलका जी,पूजा जी,सुलक्षणा जी एंव मीडिया प्रभारी विशाल देशभक्त आदि मौजूद रहे।

FacebookTwitterEmailWhatsAppPrintPrintFriendlyShare
Exit mobile version