Site icon Pratap Today News

कर्बला कथा के कलाकारों को डीआईजी अलीगढ़ ने किया सम्मानित

रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । मुस्लिम यूनिवर्सिटी कल्चरल एजुकेशन सेंटर एवं अम्मार फातिमा मेमोरियल उन्नति संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में ‘भारतीय अप्रवासीय वाशिंगटन डी सी मेट्रो’ की सहायता से दुनिया के एक दर्जन से अधिक देशों ने कर्बल कथा के मंचन को सीधा लाइव प्रसारण देखा । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अलीगढ़ रेंज के डीआईजी शलभ माथुर रहे ।

मुख्य अतिथि ने केनेडी हाल स्थित गैलरी में मेरी माटी – मेरा देश के थीम पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया , तथा कर्बल कथा के कलाकारों को अम्मार फातिमा मेमोरियल उन्नति संस्थान की ओर से सम्मान पत्र एवं 11000 रुपए की नकद धनराशि देकर सम्मानित किया ।

डी आई जी माथुर ने कर्बल कथा के कलाकारों एवं आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि मानवता से बड़ी कोई पूजा नहीं जिसने भी अमान्य व्यवहार को अपने व्यक्तिगत स्वार्थ हेतु प्रयोग किया उसका अंत हमेशा बुरा ही हुआ ।

जो मनुष्य सच्चाई और अनुशाशन से जीवन व्यतीत करता है । समाज उसी का अनुशरण करता है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को पुष्प के गुच्छे और स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रोफेसर अली अमीर , प्रोफेसर एफ एस शीरानी , हैदर अली खान ‘असद’ ने संयुक्त रूप से स्वागत किया ।

सम्मानित होने वालों में कु. नशरा इरफान, साहिल राईन , माज़ सिद्दीकी, कु. हामना अहमद, कु. अंशिका सिंह, मानव देव रावत, कु. अनीजा अख्तर, अक़दस, मोहम्मद अकरम, शादाब अहमद, काजिम रिजवी, अब्दुल्ला, मोहम्मद फराज, मोअज़्ज़न नसीम, मुबाशिर रजा, जैद अहमद खान, शहज़ेब खान, कु. सना अजमल, अनिल सक्सेना,सिरास नवाज, काशिफ इदरीसी, जुबिया फ़ैज़, कु. सायमा कफील, कुमारी सना खानम, जैनब उबैद, कु. मरियम मलिक रही ।

इस अवसर पर मजहर उल कमर, सय्यद मोहम्मद रज़ा , मोहम्मद रिजवान यूशा अली खान , मुजम्मिल भवानी, सादाब हसन उपस्थित थे ।

Exit mobile version