Site icon Pratap Today News

श्री सिद्धपीठ माता चिंतपूर्णीं मंदिर में भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति की हुई स्थापना

रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । श्री सिद्धपीठ माता चिंतपूणीँ देवी मंदिर में सृष्टि के प्रथम न्यायाधीश “श्री चित्रगुप्त भगवान जी” के मनमोहक विग्रह को न्यू आर के पुरम कॉलोनी से आगरा रोड़, अलीगढ़ तक भ्रमण के उपरान्त मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित किया गया । साथ ही ढ़ोल नगाड़ों के साथ महाकाली और महाकाल की भव्य शोभायात्रा भी निकाली गयी और प्रसाद वितरण किया गया । सर्वप्रथम कार्यक्रम संयोजक प्रमोद कुमार सक्सैना ने अपनी धर्मपत्नी प्रियंका सक्सैना के साथ जोड़े सहित गणेश वन्दना कर पूजा की शुरुआत की और सभी देवी देवताओं का आह्वान किया ।

तत्पश्चात श्री चित्रगुप्त भगवान का आह्वान कर यज्ञ संपन्न किया गया। स्थापना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महानगर अध्यक्ष इंजीo राजीव शर्मा, शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल की प्रबंध निदेशक लाजेश कुमारी एवं निर्देशक सुमित सर्राफ मौजूद रहे।

इस अवसर पर मंदिर संरक्षक राजरानी सक्सैना, महामंत्री प्रमोद कुमार सक्सैना, प्रियंका सक्सैना, राजकुमार सक्सैना, शशि सक्सैना, वार्ड नंबर 50 पार्षद योगेन्द्र पाल सिंह, पूर्व पार्षद सुबोध वार्ष्णेय सिट्टू, पवन गर्ग, अनिरुध्द सक्सैना, राज सक्सैना, अर्जुन सक्सैना, जय सक्सैना, आनंद सक्सैना, समाज सुधारक अभिषेक सक्सैना, लोकेश कुमार सिंघल (आशु), अंकित वार्ष्णेय, मुकेश कपूर, देवेन्द्र सिंह, महेंद्र गुप्ता, सत्यप्रकाश शर्मा, दीपक सिंह के साथ सभी भक्तजन उपस्थित रहे।

Exit mobile version