Site icon Pratap Today News

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ ने 127वा स्थापना दिवस मनाया एवम महानगर टीम का किया विस्तार

रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ ने 127 वां स्थापना दिवस काका होटल मेहरवाल पर राजा बलवंत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित करके मनाया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधान शेर पाल सिंह जी ने की ।

इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी डॉ शैलेंद्र पाल सिंह ने कहां सन 19 अक्टूबर 1897 को राजा बलवंत सिंह ने इस संस्था का गठन किया और उन्होंने क्षत्रियों को एक करने के लिए प्रयास किए आज हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर आगे बढ़ना होगा ।

महानगर अध्यक्ष अखिलेश तोमर ने कहा कि संगठन का उद्देश्य अपने समाज को शिक्षित कर आगे बढ़ाना है और अलीगढ़ का संगठन उसी उसका अनुसरण कर रहा है ।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा अध्यक्ष जैकी ठाकुर ने कहा कि 127 साल पहले यह संगठन एकमात्र ऐसा संगठन था जोकि क्षत्रिय तथा सर्व समाज की सेवा के लिए बनाया गया था लेकिन सैकड़ों संगठन क्षत्रियों के नाम पर बनाए गए और वह क्षत्रियों की समस्याओं से अधिक अपनी राजनीति चमकाने का कार्य कर रहे हैं ।

महानगर प्रभारी संदीप चौहान ने कहा की यह संगठन एकमात्र सबसे पुराना और क्षत्रियों के लिए कार्य करने वाला संगठन है समाज को इस संगठन को मजबूत करने के लिए आगे आना चाहिए और समाज को सर्वोपरि रखना चाहिए ।

इस अवसर पर महानगर टीम का विस्तार किया गया जिसमे दीलेश राठौर को महासचिव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद सिंह,एवम उपाधयक्षपद पर सूरज राघव को मनोनीत किया ।

इस अवसर पर सूरज राघव गोविंद पाल सिंह नितेश राठौर गजेंद्र राघव अनिल कुमार सिंह रेशमपाल सिंह,जितेंद्र सिंह प्रधान,हीरालाल जी काका सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।

Exit mobile version