उत्तर प्रदेश ट्रायल स्केटिंग चैंपियनशिप का आज ओज़ोन सिटी के नवीन स्केटिंग रिंक में हुआ सफलतापूर्वक समापन
रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । ओज़ोन सिटी के नवीन बने स्केटिंग रिंक में जिला स्केटिंग संघ के प्रयास से यह प्रतियोगिता आयोजित हुई । इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उतर-प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री माननीय संदीप सिंह रहे उन्होंने सभी खिलाड़ियों को पदक प्रदान किए तथा अपने उद्बोधन में कहा की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है।इस तरह के आयोजन सतत होते रहने चाहिए।वर्तमान केन्द्र सरकार माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी के नेतृत्व में इस विषय पर बहुत गंभीर है तथा भारत में खेल जाने वाले सभी खेलों के लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था हेतु सजगता से प्रतिबद्ध है ।
इसी का परिणाम है की एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।एशियाई खेलों में 100 पदक जीत कर भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा है। ओजोन समूह के अध्य्क्ष प्रवीण मंगला ने कहा की हमारा समूह भी इसी कड़ी में अपना योगदान सतत दे रहा है । हम स्वस्थ अलीगढ़ की कल्पना को खेलों के माध्यम से पूरा करने के लिए सतत प्रयासरत है।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के लगभग 100 छात्रों ने सहभाग किया।विकास ग्लोबल स्कूल और डिफेन्स अकादमी बाबूगढ़ छावनी,जनपद हापुड़ से आए 23 छात्रों के दल ने विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी को चौंका दिया।
सभी छात्रों इस खेल में प्रथम बार प्रतिभाग किया।विकास ग्लोबल स्कूल और डिफेंस अकादमी को विभिन्न आयु वर्गों की प्रतियोगिता में 4- स्वर्ण पदक,4 रजत पदक व 2 कांस्य पदक मिले । विभिन प्रतियोगिता में ओवरऑल प्रदर्शन के आधार पर विकास ग्लोबल स्कूल और डिफेंस अकादमी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले छात्र व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 17 छात्रों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है।जिनके नाम इस प्रकार है।आरव चौधरी, श्रेया,देवश्री, दक्ष, यश, शिवांश,अभिषेक,मान्या,सिद्धार्थ, अथर्व, गौरांश,कामाक्षी,हर्षित,लकी, दर्शन पाल, अभीराज व अभिनव है।
अंत में स्कूल के संस्थापक विकास तेवतिया ने कहा की इस प्रतियोगिता में सफलतापूर्वक प्रदर्शन का श्रेय इन छात्रों के द्वारा किया गया न्यूनतम समय में किया गया अभ्यास, इनके माता-पिता का इन छात्रों व विद्यालय पर किया गया विश्वास तथा इनके में खेलकूद के सभी शिक्षकगणों का इनको दिया गया समय समय पर मार्गदर्शन का संयुक्त परिणाम है।
इस अवसर पर उपस्थित रहे विकास स्कूल और डिफेंस अकादमी के संस्थापक विकास तेवतिया,सोनिका त्यागी,पी०टीआई लखविंदर सिंह पी०टी०आई सर्वेश वत्स,लेखाकार सचिन चौधरी। प्रमुख सहयोगी की भूमिका में जितेंद्र शर्मा,हेमंत शर्मा,लोकेन्द्र मिश्रा आदि रहे।