Site icon Pratap Today News

समूह सखी का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न

प्रतिभागियों को मिला प्रमाण-पत्र लोकेंद्र मिश्रा

 

नीरज जैन की रिपोर्ट

 

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान से तथा ए०एफ०सी इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित समूह सखी एम-2 मॉड्यूल के चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को भाई जी गेस्ट हाउस महुवारी नैनी,प्रयागराज में हो गया।इस प्रशिक्षण में 34 समूह सखी दीदियों ने प्रतिभाग किया।

ए०एफ०सी के कॉर्डिनेटर प्रतीक श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि सभी समूह सखी दीदियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं है आपके उज्वल भविष्य हेतु। आप सभी समूह- सखी दीदियाँ इस प्रशिक्षण के बाद आजीविका मिशन के लक्ष्य-महिला सशक्तीकरण को प्राप्त करने में अपना पूर्ण योगदान देने में अवश्य समर्थ होंगी।

लोकेन्द्र मिश्रा जिला प्रशिक्षक राज्य आजीविका मिशन( इटावा) ने कहा की यह प्रशिक्षण प्रत्येक समूह सखी की वितीय लेनदेन पर समझ बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा तथा लेखांकन का निरन्तर अभ्यास आपके आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा तथा समूह को उत्तम ग्रेडिंग दिला कर समूह की दीदीयों को आजीविका हेतु बड़े ऋण दिलाने में सहायता प्रदान करेगा।

इस प्रशिक्षण में रीमा,श्वेता,सलमा,मंजू,ममता,रीना,नीलम,रीता,अनसुइया,संगीता, सरोजा, अंजू,आरती,रेखा आदि की सक्रिय भूमिका रही।

Exit mobile version