Site icon Pratap Today News

किवानीज क्लब नें कराया शिशु मोक्षधाम का सौंदर्यीकरण

शिशु मोक्षधाम के सौंदर्यीकरण के साथ , शव रखने हेतु टेबिल व प्याऊ का निर्माण रहेंगी किवानीज की पहचान – महापौर

 

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । किवानीज क्लब ऑफ अलीगढ का सत्र 2023 समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिये हमेशा याद रखा जायेगा उपरोक्त जानकारी देते हुऐ किवानीज क्लब के अध्यक्ष उपेन्द्र माहेश्वरी “एडo”एवं सचिव आरoकेoखुराना नें कहा कि हमनें अपने क्लब के साथियों के सहयोग सें अपने कार्यकाल में समाजसेवा कों ध्यान में रखते हुऐ जनहित में नुमाइश मैदान स्थित मुक्तिधाम में सौंदर्यीकरण एवं निर्माण का कार्य कराया हें।

इस अवसर पर प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गोविल नें जानकारी देते हुऐ कहा कि किवानीज क्लब नें नुमाइश मुक्तिधाम में शिशु मोक्षधाम का सौंदर्यीकरण किया हें साथ ही शव कों काठी सहित रखने वाले 3प्लेटफार्म का निर्माण एवं 1प्याऊ का भी निर्माण कराया हें ।

इस अवसर पर शिशु मोक्षधाम के सौंदर्यीकरण की पट्टिका का अनावरण करते हुऐ महापौर प्रशांत सिंहल नें किवानीज क्लब की तारीफ करते हुऐ कहाकि उपरोक्त सौंदर्यीकरण एवं नव निर्माण कार्यो कों करने सें जहॉ किवानीज के सदस्यों कों पुण्य की प्राप्ति होगी तों वहीं दूसरी तरफ यहॉ मुक्तीधाम में आने वाले लोंगों का दुःख कुछ कम करने में सहायता होगी ।

इस अवसर पर उपरोक्त निर्माण कार्यों में सहयोग प्रदान करने पर मानव उपकार संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी ओoपीoवर्मा का तथा इंजीoराजीव अग्रवाल का माल्यार्पण कर तथा शॉल उड़ाकर प्रोत्साहित किया ।

नुमाइश मुक्तिधाम में सौंदर्यीकरण कराने पर मानव उपकार संस्था के अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी नें अपने सहयोगियों हरिकृष्ण मुरारी शर्मा , गिर्राज शर्मा , दिनेश भारूद्वाज “पार्षद” नें किवानीज के सभी पदाधिकारियों का तथा महापौर प्रशांत सिंहल का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर किवानीज के राजीव गर्ग “आरएमआई”,प्रमोद गौड़ “पूर्व विधायक”,विनोद गर्ग “रमाडा”,राकेश अग्रवाल “उमा”,हरिप्रकाश गुप्ता “हिक्स”,डाoपीoकुमार , पंकज अग्रवाल ,राकेश तालूजा , नवनीत वार्ष्णेय , डाoवाईoकेoद्रिवेदी आदि सदस्य उपस्थित थे।

Exit mobile version