Site icon Pratap Today News

पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने जताई चिंता

श्रमजीवी पत्रकार कल्याण आयोग का शीघ्र गठन किया जाए – धर्मेन्द्र राघव

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़,। जिले में पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की अलीगढ़ इकाई की बैठक में चिंता व्यक्त की गई। विभिन्न पदाधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र में मीडिया के सामने आ रही चुनौतियां, उत्पीड़न, हमले की घटनाओं के साथ-साथ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से संबंधित समस्याओं को साझा किया। पत्रकारों के विरुद्ध पुलिस को मिलने वाली शिकायतों के मद्देनजर गिरफ्तारी के खिलाफ सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित किया गया।

पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से पहले सीओ या उससे उच्च स्तर के किसी सक्षम प्राधिकारी से जांच कराने की भी मांग की गई। बैठक में पत्रकारो की विभिन्न समस्याओ को मांग-पत्र में शामिल किया जाए त्रिपक्षीय कमेटी का शीघ्र गठन करे जो श्रम विभाग के सहयोग से कमेटियां बनाई जाए,।

संभाग एवं जिला स्तर पर प्रकोष्ठ बनाए जाए, बेगारी प्रथा पर रोक लगाई जाए, डेस्क पर कार्यरत श्रमजीवी पत्रकारों को अधिमान्यता दे और इन्हें श्रद्धानिधि का लाभ भी दिया जाए,।

बिना समिति की अनुशंसा पर अधिमान्यता कार्ड न बनाए जाए,श्रमजीवी पत्रकार कल्याण आयोग का शीघ्र गठन किया जाए,। तहसील स्तर पर सूचना सहायक नियुक्त किए जाए, तहसीलस्तर पर अधिमान्यता जिला जनसंपर्क अधिकारी की अनुशंसा पर ही दी जाए,।

अधिमान्य पत्रकारों को क्या सुविधाए मिल रही और क्या मिलना चाहिए इस पर विचार किया जाए, राज्य सरकार के विश्राम भवनों में पत्रकारों को रूकने की सुविधा प्रदान की जाए, टोल नाकों पर राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के कार्ड को मान्यता दी जाए, आवास समितियां बनाई जाए तथा पत्रकार भवन के लिए जमीन आवंटित की जाए, सदस्य संख्या के आधार पर समितियों में सम्मिलित किया जाए।

इस अवसर पर अनवर ख़ान,धर्मेंद्र राघव, सतवीर यादव,दीपक कश्यप,गौरव रावत, ठा.जितेंद्र सिंह,अहोराम राजोरिया,नगमा राव,मुस्कान,पुष्पेंद्र सिंह,नौशाद अब्बासी,सुरजीत शर्मा,मोहम्मद राशिद,दिलशाद खान,मुशीर अहमद,राजेंद्र कुमार,रॉकी आलोक,विशाल नारायण,विनीत गुप्ता,रूप किशोर,मनोहर लाल,मुख्तार अहमद,विष्णु शर्मा,गुड्डू कुमार,फरहत अली,यामीन खान,बबलू खान,अजय कांत आदि ने बैठक में अपने विचार रखे।

Exit mobile version