अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । सिद्ध पीठ श्री खेरेश्वर धाम मंदिर खैर रोड अलीगढ़ स्थित श्री खेरेश्वर महादेव व दाऊजी महाराज मंदिर पर प्राचीन काल से लगने वाले लक्खी मेला देव छठ 2023 का आयोजन होने जा रहा है। श्री सिद्धपीठ खेरेश्वर महादेव दाऊजी महाराज प्रबंध समिति ग्राम सभा हरिदासपुर द्वारा लक्खी मेला देव छठ 2023 के आयोजन के लिए मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई। महामृत्युंजय मंत्र की स्तुति कर बैठक प्रारंभ हुई । सर्वप्रथम पिछले दो माह में आयोजित हुए श्रावण महोत्सव 2023 के कार्य पर चर्चा हुई, साथ ही आय व्यय का हिसाब समस्त पदाधिकारी व सदस्यों के सामने रखा गया,साथ ही सामने आई कर्मियों को सुधार ने पर चर्चा हुई।
नौ दिवसीय लक्खी मेला देवछठ 2023 का आयोजन 21 सितंबर को से बड़ी ही भव्यता के साथ दाऊजी महाराज के श्रृंगार अभिषेक के साथ प्रारंभ होगा। मेले को भव्य बनाने के लिए ब्रज सांस्कृतिक कार्यक्रम,हरिदास महोत्सव,आत्मनिर्भर भारत, होली महोत्सव,दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता,तीन दिवसीय कुश्ती दंगल, श्री कृष्ण रासलीला, रसिया दंगल,रागिनी कार्यक्रम ,संगीत सम्मेलन, खेल प्रतियोगिताएं,विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शहर व ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे,खिलाड़ी, अन्य प्रतिभागी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए संपर्क कर सकते हैं।
लक्खी मेला देव छठ को भव्य बनाने के लिए मेला आयोजन समिति बनाई गई जिसमें मेला अध्यक्ष चौधरी शेरपाल सिंह, मेला प्रभारी़ नरेश कुमार बघेल,सर्वव्यवस्था प्रमुख बिहारी जी सरार्फ, मेला महामंत्री पंडित रामनिवास शर्मा,कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र सिंह चौहान, सहसंयोजक ज्ञान स्वरूप बाबा, पवन किराना,ठाकुर दिनेश सिंह, रेशम पाल,सुभाष शर्मा को व मंत्री रोहित कुमार,अशोक कुमार, छोटेलाल शर्मा,संतोष शर्मा,सतेन्र्द पाल सिंह को जिम्मेदारी दी गई।
मीडिया प्रभारी गौरव अग्रवाल को बनाया गया है। बैठक की अध्यक्षता सुमेर सिंह कोषाध्यक्ष ने की। बैठक में हरपाल सिंह तोमर,पवन गिरी,सोनपाल, मूलचंद शर्मा, राजीव शर्मा, प्रेमपाल सिंह,नरपत सिंह, गोवर्धन सिंह,सत्येंद्र पाल सिंह, सोनू,छोटेलाल शर्मा, सुरेंद्र पाल सिंह,अनिल कुमार बघेल, राजीव शर्मा,गांधी आदि लोग मौजूद रहे।