Site icon Pratap Today News

जन्माष्टमी की रही धूम, घर-घर जन्मे कृष्ण कन्हैया

लोकेंद्र वर्मा की रिपोर्ट

अलीगढ़ । जनपद भर में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। नगर के मदिरों को बिजली की झालरों और फूल मालाओं से सजाया गया।

इस दौरान पुलिस एंव प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था इंतंजाम किए गये। रामघाट रोड पन्नालाल मंदिरं, सेन्टर प्वाइंट स्थित श्री टीकाराम मंदिरए और श्री वार्ष्णेय मंदिर को अद्भुत तरीके से सजाया गया ।

नगर निगम की ओर से भी मंदिरों के आस.पास सफाई व्यवस्थ का विषेश ध्यान रखा गया । जन्माष्टमी के पावन पर्व पर को देखते हुए लोगों अपने बच्चों को श्री कृष्ण की वेषभूषा सजाया जो सभी का मनमोह रहे थे।

Exit mobile version