Site icon Pratap Today News

धर्म समाज बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंटर हाउस बालिका वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता हुई संपन्न

लोकेंद्र वर्मा की रिपोर्ट

अलीगढ़ । धर्म समाज बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंटर हाउस बालिका वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसका उद्घाटन प्रबंधक संजय कुमार गोयल और प्रधानाचार्या रचना गुप्ता ने किया। प्रबंधक संजय कुमार गोयल ने कहा आज के दौर में बालिकाएं भी विभिन्न खेलो‌ में देश का नाम विदेश में रोशन कर रही हैं ।

इंटर हाउस टीमों में नेहरू हाउस, गांधी हाउस, सुभाष हाउस, टैगोर हाउस की बालिकाओं ने प्रतिभा किया। क्रिकेट कोच बृजभूषण के मार्गदर्शन में बालिका वर्ग के इंटर हाउस मैच संपन्न हुए।

फाइनल मैच में नेहरू हाउस चैंपियन रहा है। प्रथम मैच सुभाष हाउस और गांधी हाउस के बीच में संपन्न हुआ है जिसमें सुभाष हाउस ने गांधी हाउस को पांच विकेट से हराया‌ है।

द्वितीय मैच नेहरू हाउस और टैगोर हाउस में हुआ है ।जिसमें नेहरू हाउस 9 विकेट से विजय प्राप्त की । फाइनल मैच सुभाष हाउस और नेहरू हाउस के बीच में खेला गया ।

सुभाष हाउस ने टॉस जीतकर प्रथम बल्लेबाजी की जिसमें 8 ओवर में 49 रन बनाए । नेहरू हाउस ने 7 ओवर 3 बॉल में स्कोर पूरा कर एक विकेट से जीत दर्ज कर इंटर हाउस क्रिकेट चैंपियनशिप जीती है। नेहरू हाउस की कप्तान दृष्टि सिंह को बालिका वर्ग में मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया।

फाइनल मैच के दौरान प्रधानाचार्या रचना गुप्ता हेडमिस्ट्रेस पूजा जैन, खेल प्रभारी प्रदीप रावत अनुशासन प्रभारी पुष्कर वार्ष्णेय, खेल प्रशिक्षक रजनीश जैन, खेल प्रशिक्षक बृजभूषण, खेल प्रशिक्षक गौरव राजपूत उपस्थित रहे हैं।

Exit mobile version