Site icon Pratap Today News

यादव समाज के ऊपर अभद्र टिप्पणी पर ओपी राजभर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए दिया ज्ञापन

रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । यादव समाज के ऊपर अभद्र टिप्पणी पर सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए यादव समाज ने जमकर नारेबाजी करते हुए एसएसपी अलीगढ़ को एफआईआर दर्ज करने के दिए ज्ञापन दिया। पूर्व विधायक अमर सिंह यादव के नेतृत्व में यादव समाज सैकड़ों लोगों ने एसएसपी ऑफिस पर गिरीश यादव , मनोज यादव , विजेंद्र सिंह यादव , संजय यादव , तिलकराज यादव के साथ एसएसपी अलीगढ़ को एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर सौंपी और ओमप्रकाश राजभर कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष गिरीश यादव ने कहा कि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए आए दिन विवादास्पद बयानबाजी करते रहते हैं। सपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि यादव समाज के लोगों मे गुस्सा है। अगर करवाही नही हुई तो यादव समाज चुप नहीं बैठेगा।

समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मनोज यादव ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर की अशोभनीय व अमर्यादित टिप्पणी से हम दुखी है। राजनीति मे ऐसे बिगड़ते हुए बोल स्वस्थ राजनीति का हिस्सा नहीं हो सकते। यादव समाज पर टिप्पणी करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई हाेनी चाहिए।

ओम प्रकाश राजभर के एक बयान का जवाब देते हुए वादी विजेंद्र यादव ने कहा कि आज की तारीख में ओम प्रकाश राजभर की स्थिति पेंडुलम की तरह हो गई है। इनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है और इन्हें मनोचिकित्सक को दिखाना चाहिए जिस प्रकार का बयान यादव समाज के लिए । ओमप्रकाश राजभर ने दिया है उससे लगता है क्योंकि मानसिक स्थिति सही नहीं है ।

वहीं संजय यादव ने कहा कि विधायक ओमप्रकाश राजभर ने सार्वजनिक स्थल पर यादवों पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है जिससे यादव समाज मे उबाल आ गया है ।

बसपा नेता तिलकराज यादव ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर द्वारा यादव समाज के लिए अनर्गल टिप्पणी की गई है और जातिगत अपमान किया गया है ऐसे में आरोपी राजभर के ऊपर एफ आई आर की जानी चाहिए।

एसएसपीआई ऑफिस में एसएसपी कलानिधि नैथानी को तहरीर देने वालो में यादव समाज के अमर सिंह यादव , शीशपाल सिंह यादव , गिरीश यादव , मनोज यादव , संजय यादव , तिलक राज यादव , कालीचरण यादव , विजेंद्र सिंह यादव , प्रेमपाल सिंह यादव , पंकज यादव , राकेश यादव , राजेंद्र सिंह यादव , डाक्टर कृपाल सिंह यादव , सुनीता यादव , प्रेम श्री यादव , सुशील यादव , गुड्डा यादव , कुलदीप यादव , अर्जुन यादव , जितेश यादव , आशीष मोहन यादव , धर्मेंद्र यादव , विवेक यादव , शिवकुमार यादव , लोकेश यादव , विकास यादव , राघवेश यादव , राजेश यादव , सतीश यादव , उमेश यादव , दिनेश यादव , महावीर सिंह यादव , नरेश यादव , अरविंद यादव , अमरपाल यादव , सत्यदेव यादव , आरके यादव , शीलू यादव आदि सैकड़ों यादव साथी मौजूद रहे।

Exit mobile version