Site icon Pratap Today News

लोकमंगल की कामना से प्रभु गौरीशंकर जी का किया गया रुद्राभिषेक” – लोकेंद्र मिश्रा

रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । सोमवार दोपहर 12 बजे से श्रीअखिलेश्वर स्वयंभू महादेव मंदिर,रघुवीरपुरी पर सावन के अन्तिम सोमवार के शुभ अवसर पर (माँ गंगा सेवा समिति) के तत्वावधान में जलाभिषेक व (रुद्राभिषेक) किया गया।

जिसमें मुख्य यजमान एस.के भारद्वाज अपनी धर्मपत्नी के साथ तथा द्वितीय, यजमान लोकेन्द्र मिश्रा अपनी धर्मपत्नी नीलम मिश्रा के साथ उपस्थित रहे । दोनों यजमानों ने सभी महादेव के भक्तो सहित आचार्य शैलेन्द्र शास्त्री जी द्वारा पूरे विधि विधान से जलाभिषेक/रुद्राभिषेक करवाया गया ।

यह रुद्राभिषेक लोकमंगल की कामना के लिए सभी भक्तों के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । रुद्राभिषेक के उपरान्त भगवान भोलेनाथ व माँ गंगा जी की आरती हुई । जिसके ततपश्चात प्रसाद वितरण कराया गया ।

इस शुभ अवसर पर सुधीर पांडेय, धर्मेन्द्र गौड़,मुकेश गुप्ता, विमल राही,इंद्रमोहन शर्मा जी,मनोज अग्रवाल,गिर्राज शर्मा, प्रमोद गौड़,राजेन्द्र गुप्ता, राकेश गुप्ता, गिर्राज शर्मा,नरेन्द्र व्यास माँ गंगा सेवा समिति से नीलेश उपाध्याय, ओ पी लाला, ललितेश चौधरी, वीरेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version