Site icon Pratap Today News

“संगठन से करेंगें क्षेत्र की चुनोतियों का समाधान”

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । “वार्ड-56 के सर्वांगीण विकास व सतत आपसी संवाद”। विषय को लेकर तीसरी बैठक का आयोजन श्री राम धर्मशाला में सांध्यकाल में 07:00 बजे हुआ बैठक में वार्ड-56 के लगभग 25 बुद्धिजीवियों ने सहभाग किया।
बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।

1-सभी ने सर्वसहमति से साप्ताहिक बैठक के आयोजन को सराहा तथा साप्ताहिक बैठक सतत करते रहने और वार्ड-56 के प्रत्येक घर तक तक संगठन के विचार व कार्ययोजनाओं को पहुंचाने और प्रत्येक घर से एक वयस्क सदस्य को अपने संगठन से जोड़ने पर अपनी सहमति और सुझाव दिए है।
2- एड०विनय जी ने सुझाव दिया कि सभी क्षेत्रवासियों में समानता, जाति का भेदभाव, आपसी वैमनस्य, मनमुटाव को यह संगठन दूर कर केवल सनातनी परिवार की भावना को जागृत करने का प्रयास यह संगठन करे।
3-आर्य जी ने सुझाव दिया की हमें प्रत्येक बैठक को मंगलाचरण के साथ प्रारम्भ करें।

4-नरेंद्र जी ने सुझाव दिया वर्तमान और आने वाली कठिन स्थिति और चुनौतियों का सामना करने के लिए क्षेत्र के सभी (परिवारों) लोगों को संगठित कर एक गैर राजनीतिक संगठन बनाकर संगठन की शक्ति द्वारा चुनोतियों का सामना और समाधान मिलकर कैसे किया जा सकता है उस पर अपने अनुभवों को साझा किया।
5-पंकज जी ने अवांछित तत्वों के वार्ड-56 में प्रतिबंधित करने पर अपने सुझाव दिए।
6-लोकेन्द्र जी ने कहा की हम वार्ड-56 की समस्त चुनोतियों को जनमानस के बीच से लिखकर लाएँगे फिर हम उनकी प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग कर यह संगठन पूरी निष्ठा से समाधान खोजने का प्रयास करेगा।
8- मुकेश जी ने सुझाव दिया कि हमें अपने क्षेत्र की चुनोतियों पर सतत ध्यान रखना है।

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने क्षेत्र में हो रही चोरी,छिनैती,नशाखोरी, महिला सुरक्षा,छींटाकशी व जनजागृति आदि विषय पर भी अपने विचार प्रस्तुत किए तथा सभी ने एक साथ हाथ भारत माता की जय का नारा लगाकर संगठित होने का परिचय दिया।

सुधीर जी , विनय जी , योगेश जी, अरविंद जी, अश्वनी जी , पंकज जी , दिलीप जी, श्रीराम धर्मशाला वाले पंडित जी,मुकेश जी, लोकेन्द्र जी,अनिल जी ,जगदीश जी,गोपाल जी ,दिनेश जी, चरनजीत जी, राकेश ,कुलदीप ,संजीव जी ,ललित जी,सुधांशु जी, भोला जी ,दीपक जी

अन्त में बैठक में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक सदस्य ने यह कार्य लिया है की वह स्व०अनुशासन हेतु संगठन के नियम क्या हों ?इस पर अपने सुझाव लिख कर लाएंगे।

Exit mobile version