Site icon Pratap Today News

विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी कर लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है सरकार – अर्जुन ठाकुर

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । मुख्यमंत्री के आगमन से पहले समाजवादी पार्टी के नेताओं ने शहर की जन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने का समय जिलाधिकारी से मांगा था जिलाधिकारी महोदय ने समय देने से इनकार किया तो समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने का ऐलान कर दिया जिसके बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं की घेराबंदी शुरू कर दी और उनके घर पर पुलिस द्वारा दबिश दी जाने लगी जिसके फलस्वरूप नेता इधर-उधर हो गए ।

जिला महासचिव मनोज यादव,पूर्व जिला उपाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर और समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी, छात्र नेता मौ मोहसिन मेवाती महानगर उपाध्यक्ष राकेश यादव आदित्य जुनूनी को देर रात पुलिस फोर्स हाउस अरेस्ट कर लिया । पूर्व जिला उपाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर को गिरफ्तार करके सासनी गेट थाने ले आई जिसकी सूचना तमाम पदाधिकारी को मिल गई और थाने पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी इकट्ठे होने लगे मामला बढ़ता देख उन्हें ऊपरकोट स्थित कोतवाली ले गई।

प्रशासन के अधिकारियों ने सपा के पदाधिकारियों को मनाना शुरू किया उसके बाद कोतवाली स्थित सपा महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी के यहां पर में सपा पदाधिकारियों ने ए.सी.एम् फर्स्ट हीरालाल सैनी जी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। तथा अलीगढ़ मथुरा मार्ग को माननीय मुलायम सिंह नेताजी के नाम से करने की प्रमुखता से मांग उठाई ।

समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने कहा विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी कर सरकार लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है ।

जिला महासचिव मनोज यादव ने सरकार को अल्पसंख्यक और किसान विरोधी बताया । सपा युवजन सभा के नि जिला अध्यक्ष रंजीत चौधरी ने कहा कि इस सरकार को तानाशाह और भ्रष्टाचार का जनक बताया कुछ प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जा रहा था अलीगढ़ मथुरा मार्ग नेताजी मुलायम सिंह यादव के नाम किया जाए।

छात्र नेता मोहसिन मेवाती ने कहा कि हम छात्रों की समस्याओं को लेकर अवगत कराने के लिए प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलने की मांग समय ना मिलने की वजह जिला प्रशासन ने पूरी तानाशाही का रवैया अपनाया है।

और कहा कि 2 दिन पूर्व मुख्यमंत्री के आने की सूचना मिली थी जिसको लेकर छात्र नेता मौ मोहसिन मेवाती द्वारा जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी लेकिन अनुमति जिला प्रशासन ने देने से इनकार किया था इसके विरोध में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने का ऐलान किया था लेकिन जिस तरह कल से जिला प्रशासन ने अपना रवैया अपनाया है वह एक तानाशाह आया है जिसका विरोध हमेशा किसान ने किया है क्योंकि यह सरकार छात्र, किसान दलित विरोधी सरकार है।

ज्ञापन देने वालों में समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी जिला महासचिव मनोज यादव पूर्व जिला उपाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर वर्तमान जिला अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा रंजीत चौधरी यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष संजय शर्मा महानगर अध्यक्ष युवजन सभा आमिर आबिद महानगर अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड इसरार सोलंकीछात्र नेता मौ मोहसिन मेवाती, रवि सैनी नाजिम चमन कपिल दीवान राजेश माहोर प्रेम कुमार प्रेमी शिवकुमार राजोरिया अरुण चौधरी हसमुद्दीन अब्बासी इरफान खान नीलाभभार्गव सौरभ वाल्मीकि वसीम खान वसीम राणा उमेश श्रीवास्तव मोहम्मद हफीज जावेद इरशाद आसिफ खान मोहम्मद रईस समसुद्दीन मुकेश वशिष्ठ शेरखान शमशेर खान आदि सपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version