Site icon Pratap Today News

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना इकाई ने बड़े ही धूमधाम से मनाया हरियाली तीज महोत्सव

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना इकाई द्वारा हरियाली तीज के पावन पर्व पर आयोजित तीज महोत्सव कार्यक्रम क्वार्सी रोड स्थित उत्सव गार्डन में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रताप टुड़े न्यूज से खास बातचीत करते हुए जिलाध्यक्ष ममता सिंह जी ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह जी ने सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम को सुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख जवाँ पत्नी श्रीमती ब्रजेश सिंह जी रहीं।

कार्यक्रम में बच्चियों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। सीमा सिंह, अमृता सिंह, पदमा तोमर, प्रीति राठौर, वर्तिका सिंह, पूनम सिंह, रंजना सेंगर ने राधा कृष्ण और शिव पार्वती जी के बहुत ही सुंदर भजनो को सुनाकर हरियाली तीज महोत्सव में भक्ति रस भर दिया ।

पूजा सेंगर, ऋतु सिंह, रुचि राघव, स्नेहलता चौहान ने सावन के गानों पर डांस करके सभी को मंत्रमुग्ध कर कल्पना जादौन और चर्चित सिंह ने मंच संचालन संभाला। शिव पार्वती के स्वरूप बने बच्चे बहुत ही मनमोहक थे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजया सिंह जी ने सभी को तीज का महत्व बताया। कार्यक्रम में तीज कवीन प्रथम आकांक्षा सिंह रहीं, द्वितीय ज्योति चौहान एवं तृतीय राजेश्वरी रही ।

Exit mobile version