Site icon Pratap Today News

एक्सीडेंट होने के कारण अपने पैरों से परेशान 33 वर्षीय पवन कुमार की मदद के लिए आगे आई “हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था,,

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था के हैल्पलाइन पर एक सूचना मिली कि एक व्यक्ति काफी समय से अपने पैर का उपचार नहीं करा पा रहा है और वो गंभीर दर्द से पीड़ित है। संस्था की टीम ने जब अलीगढ़ से लगभग 45 किमी. दूर उसके घर नौझील बाजना जाकर देखा तो परिवार की वास्तविक स्थिति काफी दयनीय थी । 33 वर्षीय पवन कुमार बिस्तर पर दर्द से कराह रहा था। जानकारी करने पर पता चला कि लगभग 11 माह पहले उसका एक्सीडेंट हुआ था जिसमें उसका पैर टूट गया था।

जिसका उपचार वो अब तक इधर उधर से मदद लेकर व कर्जा लेकर करवा रहा है। लेकिन दुर्भाग्यवश उसका उपचार पूरा ना हो सका। फिलहाल पिछले एक माह से दवाई भी बंद है। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। परिवार में पीड़ित की पत्नी दो छोटे-छोटे बच्चे व बुज़ुर्ग माता पिता हैं।

घर में आय का स्रोत केवल पवन ही है जो कि पिछले 11 माह से बिस्तर पर है। परिवार राशन पानी के लिए भी बहुत परेशान है। लेकिन अब संस्था सभी के सहयोग से पवन का उपचार कराने में पूर्ण सहयोग करने और हर संभव मदद के लिए संस्था ने पवन को वादा किया है।

संस्था की ओर से उपस्थित सदस्य – सुनील कुमार (संस्थाध्यक्ष), रामू रावत, शिवम माहेश्वरी, दीपक खन्ना आदि रहे।

Exit mobile version