Site icon Pratap Today News

हैंड्स फ़ॉर हैल्प द्वारा ब्लड देकर पूनम को मिला नया जीवनदान – अध्यक्ष सुनील कुमार

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । देर रात शहर की जानी – मानी संस्था हैंड्स फ़ॉर हैल्प को सूचना मिली कि एक महिला जिसका नाम पूनम उम्र 27 वर्ष, पति का नाम राहुल, ग्राम रोहिणा थाना अकराबाद, का मेडिकल कॉलेज में पेट का आकस्मिक ऑपरेशन होना है और उसके लिए रक्त की 5 यूनिट्स की अति आवश्यकता है। लेकिन परिवार केवल 2 यूनिट्स की ही व्यवस्था कर पाया ।

संस्था ने तत्काल प्रभाव से पूनम के लिए 3 यूनिट्स रक्त की व्यवस्था कराई। जिससे कि पूनम का ऑपरेशन तुरंत हो सके और उसकी जान बचाई जा सके। कल सफल ऑपरेशन हुआ था पूनम को होश आ गया है और अब मरीज़ खतरे से बाहर है । परिवार ने संस्था का कोटि कोटि धन्यवाद भी किया । इस दौरान संस्था के सदस्य – विशाल मर्चेन्ट, भुवनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version