Site icon Pratap Today News

पंखे से कटी तोते की चोंच को डॉ ने दिया नया जीवन

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । किसी पक्षी की चोंच किसी कारण वश घायल हो जाये तो आप कल्पना कर सकते हैं कि उसे खाने में कितनी तकलीफ हो सकती है ऐसी ही एक घटना खिन्नी गेट निवासी अमन के पालतू तोते के साथ हुआ दरसअल अमन ने अपने घर में एक तोता पाला हुआ है । एक दिन अचानक तोते का पिंजरा किसी कारण वश खुला रह गया और तोता उड़कर कमरे में छत पर लगे हुए चलते हुए पंखे से जा टकराया। उसकी आधे से ज़्यादा चोंच कट गई और पंख में भी थोड़ा ज़ख़्म हो गया था।

अमन ने उस दिन तो घर मे ही प्राथमिक उपचार कर के उसके पंख पर दवाई लगा ली लेकिन वो परेशान था क्योंकि तोता खाना नही खा पा रहा था जैसा कि आपको  पता है कि चोंच से ही तोता अपना खाना उठा कर खा पाता है । इसलिए वो कटी हुई चोंच को लेकर इसके इलाज़ के लिए शहर में इधर उधर किसी अच्छे पशु चिकित्सक को तलाशते रहे उन्होंने शहर में कई जगह दिखाया भी पर सब ने मना ही कर दिया । जैसे तैसे वो डॉ विराम वार्ष्णेय की क्लिनिक पर पहुंचे।

डॉ विराम ने कहा कि इसकी सर्जरी कर के इसकी चोंच को सही करने की कोशिश करेंगे । सर्जरी के लिए डॉ विराम ने अगले दिन का समय दिया । अमन अगले दिन पूरी तैयारी के साथ क्लिनिक पर पहुंच गए। दो घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद चोंच में सर्जरी द्वारा इम्प्लांट डाल कर तोते की चोंच को एक दम सही कर दिया गया।

अगले दिन से ही तोते ने हल्का फुलका खाना खाना शुरू कर दिया था और 1-2 दिन बाद तोता अपना सामान्य खाना खाने लगा।डॉ विराम ने कहा कि हमें अपने पेट्स का सही से ध्यान रखना चाहिए जरा सी लापरवाही इस तरह की घटना या ऐसी किसी भी अनहोनी को अंजाम दे सकती है।

Exit mobile version