Site icon Pratap Today News

शहीदों के वंशज पहुचे खतौली किया भव्य स्वागत

नीरज जैन की रिपोर्ट

 

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी बेबर में 1947 के क्रांतिकारी शहीद जमुना प्रसाद त्रिपाठी जी के वंशज (पौत्र) एवं बेबर शहीद मेले के प्रबंधक इंजीनियर राज त्रिपाठी जी का सतेंद्र पाल प्रदेश महासचिव भारतीय किसान यूनियन,गौरव यादव व पुष्पेंद्र सिंह जी सदस्य शहीद मेला समिति बेबर के साथ खतौली में आगमन हुआ।

जहाँ गंग नहर खतौली स्थित प्रशासनिक कैम्प कार्यालय पर डॉ अंकुर प्रकाश गुप्ता “मानव” डॉ अंकुर शर्मा डॉ हबीब,आर्य जी,नमन आदि खतौली के गणमान्य नागरिको द्वारा भव्य स्वागत किया गया इसके बाद उनके द्वारा बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अंकुर शर्मा जी के अस्पताल पर स्वागत किया गया।

तत्पश्चात सभी अथिति डॉ मानव गुप्ता जी के कार्यालय पहुंचे तथा डॉ मानव गुप्ता जी के द्वारा सभी अथितियों को अपने द्वारा हाल ही में संपादित पुस्तक शहीद सुखदेव द विलेजर भेट की गई।

Exit mobile version