Site icon Pratap Today News

मलिन बस्ती को करना है निरोग, पहल सुकून की संस्था ने कराया योग

रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । “योगस्थः कुरु कर्माणि सङ्गं त्यक्त्वा धनञ्जय। सिद्ध्यसिद्ध्योः समो भूत्वा समत्वं योग उच्यते॥” “हे धनञ्जय तू आसक्ति का त्याग करके सिद्धि असिद्धि में सम होकर योग में स्थित हुए कर्मों को कर क्योंकि समत्व ही योग कहा जाता है।” इस विचारधारा को पहल सुकून की संस्था ने जीवंत किया और इसमें सार्थी के रूप में साथ निभाया “रॉक डांस क्लासेज” द्वारा।

इस कार्यक्रम में पहल सुकून की संस्था की वैदिक विहार स्थित पाठशाला में सभी बच्चों द्वारा योग किया गया और नित्य प्रतिदिन योग को अपने जीवन में सम्मिलित करने का आश्वासन दिया गया।

इस मौके पर संस्थापक कपिल वार्ष्णेय, प्रबंधक यशस्वी ठाकुर ने “रॉक डांस क्लासेस” की ट्रेनर रूही सक्सेना व यशस्वी शर्मा का दिल से धन्यवाद किया जिन्होंने इन विशेष बच्चों को अपना कीमती समय दिया। इस कार्यक्रम में पहल सुकून की संस्था से फिजिकल ट्रेनर पीयूष ठाकुर, हर्ष प्रताप सिंह, अध्यापिका ओजश्वी ठाकुर, सजल गोयल, रजत वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version