Site icon Pratap Today News

शहरी क्षेत्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने को हुआ मंथन

बैठक में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े को लेकर हुई चर्चा

 

रेनू शर्मा की रिपोर्ट

 

बुलंदशहर । जनपद के शहरी क्षेत्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए सीएमओ सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता बैठक आयोजन किया गया। बैठक में सीएमओ ने परिवार नियोजन सेवाओं को और बेहतर बनाने की बात कही।

उन्होंने स्थाई व अस्थाई साधनों को बढ़ावा देने के लिए काउंसलिंग के माध्यम से सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया और समस्त प्रभारियों से कार्य को और बेहतर तरीके से करने का निर्देश दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया- विश्व जनसंख्या दिवस को लेकर शहरी स्वास्थ्य समन्वय की एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया।

जनपद में आगामी 11 जुलाई से 24 जुलाई तक विश्व जनसंख्या  पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी विभागों में आपसी तालमेल रखते हुए इसे सफल बनाने की जरूरत है।
एनयूएचएम के नोडल अधिकारी डॉ एस.के राय ने बताया विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 2023 की थीम है “आजादी के अमृत महोत्सव में हम लें ये संकल्प, परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प”।

उन्होंने बताया- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ किये जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं एचएमआईएस रिपोर्टिंग को वेलीडेट करके पोर्टल पर अपलोड किये जाने पर फोकस किया जा रहा है। उन्होंने परिवार नियोजन कार्यक्रम में आशा, एएनएम व स्टाफ नर्स की जिम्मेदारी निर्धारित किये जाने पर जोर दिया।

समुदाय स्तर पर कैसे परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सकती, इस पर अपने विचार रखे। परिवार नियोजन की सामग्री का वितरण एफपीएलएमआईएस पोर्टल द्वारा इंडेंटिंग के माध्यम से ही किया जाए, इस पर विशेष बल दिया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने क्वालिटी इम्प्रूवमेंट कमेटी और आशा व एएनएम की मासिक बैठक किये जान के निर्देश दिये।

पीएसआई इंडिया के सिटी इंप्लीमेंटेशन लीड- आईबी श्रीवास्तव ने जनपद के शहरी क्षेत्र में परिवार नियोजन को लेकर हुए कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने अपने विचार रखे। बैठक में फील्ड प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर विशाल सक्सेना, प्रभारी कोऑर्डिनेटर एनयूएचएम वीरेंद्र वर्मा मौजूद रहे।

Exit mobile version