Site icon Pratap Today News

छह दिवसीय संस्कार शैक्षणिक शिविर का योग दिवस पर हुआ समापन

संस्कार शैक्षणिक शिविर में आए हुए बच्चों का पुरस्कार पाकर खिल उठे चेहर – चित्रा विनोद सिंह

 

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । वार्ड-56 में स्थित प्राचीन शिव-शनि मन्दिर शिवपुरी, हरिगढ़ (अलीगढ़) के परिसर में उड़ान सोसाइटी व प्राचीन शिव-शनि मन्दिर समिति के संयुक्त प्रयास से ग्रीष्मकालीन संस्कार(शैक्षणिक) शिविर का शुभारंभ 16-06-23 था जिसका समापन योग दिवस से पर हुआ इस शिविर का विषय है-“हमारे भारत की प्रतिष्ठा संस्कृत व संस्कृति में निहित है”।इस शिविर में सात वर्ष से किशोरावस्था तक के लगभग 70 बालक-बालिकाएं ने प्रतिभाग किया ।

शिविर में सर्वप्रथम डॉ० मुकेश कुमार सहायक प्राध्यापक संस्कृत विभाग आदर्श कृष्ण महाविद्यालय शिकोहाबाद, मुख्य अतिथि चित्रा विनोद सिंह समाजसेवी, डॉ अवनीश चौहान हरे कृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल गभाना,करणी सेना से ठा.ज्ञानेंद्र सिंह चौहान राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष,आशीष चौहान प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संजय चौधरी जिलाध्यक्ष करणी सेना ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया।

जिसके उपरांत कार्यक्रम का संचालन कर रहे लोकेंद्र मिश्रा,जगमोहन मालवीय ने सभी अतिथियों का माला पहना वाकर स्वागत करते हुए कार्यक्रम आगे बढ़ाया छह दिवसीय संस्कार शैक्षणिक शिविर में बच्चों को दिए गए परीक्षण का एक लिखित परीक्षा करा कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

जिसमें पहले राउंड में 7 से 10 वर्ष तक की आयु के बच्चों में (प्रथम पुरस्कार) दृष्टि गुप्ता, (द्वितीय पुरस्कार) आराध्य मिश्रा, तथा (तृतीय पुरस्कार) समर्थ वशिष्ठ, को दिया गया।

द्वितीय राउंड में 11 से 16 वर्ष की आयु के बच्चों में प्रथम पुरस्कार कार्तिक शर्मा द्वितीय पुरस्कार दिशा वार्ष्णेय तृतीय पुरस्कार सौम्या गुप्ता को दिया गया।

सभी प्रतिभागियो को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सक्रिय अभिभावक के रूप में मुख्य भूमिका निभाने वाली मीना मिश्रा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शिविर में सक्रिय सहयोग के रूप में कार्य करने वाले देवीलाल वार्ष्णेय को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

और साथी ही कार्यक्रम को सफल बनाने वाले मुख्य सहयोगी अंकित वार्ष्णेय , अंकित गुप्ता राइज बैटरी वाले, चित्रा सिंह, संदीप भारद्वाज, देवेंद्र उपासनी, सतीश चंद शर्मा, प्रेम शंकर सारस्वत, चंद्रकांता शर्मा, भगवती प्रसाद , प्रशांत वार्ष्णेय, राजू पंडित जी, नरेंद्र व्यास, डॉक्टर गोविंद मिश्रा, प्रेरणा वार्ष्णेय, दीक्षा वार्ष्णेय, उमेश जी, विमल जी,नीलम कौशल, रश्मि गौड, नीलम मिश्रा, भेजो देवी, शम्मी शर्मा, कुबेरदत्त शर्मा, श्री जी , केशव, कुणाल आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version