अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । महंत योगी कौशल नाथ जी महाराज के सानिध्य में स्थान श्री गिलहराज जी हनुमान मंदिर प्रांगण प्रथम तल अचल ताल अलीगढ़ पर माताओं,बहनों, छात्राओं को आत्म सुरक्षा हेतु जागृत करने के लिए 15 दिवसीय निशुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर दिनांक 16 जून 2023 से 30 जून 2023 तक शाम 5:00 से 7:00 तक लगाया जा रहा है।
यह शिविर गौरव सोशल एंड डेवलपमेंट सोसायटी के तत्वाधान में योग्य एवं कुशल शिक्षिकाओं द्वारा तलवार चलाना,नियुद्ध (ताइक्वांडो),दण्ड चलाना,गद्दा चलाना,योग,नृत्य कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा । सोसाइटी निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया शिविर दो वर्गों में,शिशु वर्ग आयु 6 वर्ष से 14 वर्ष और तरूण वर्ग आयु 15 वर्ष से 25 वर्ष वर्ग में रहेगा।
महंत योगी कौशल नाथ जी महाराज ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी आत्म सुरक्षा एवं शारीरिक सुरक्षा के प्रति जागरूक नहीं है अतः हिंदू बच्चियों,बहनों को आत्म सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिससे बच्चियों और बहनों सुरक्षित रहेंगी।
विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी हरीगढ़ की बहनों द्वारा आत्म सुरक्षा के गुण सिखाए जाएंगे । प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सभी बहनों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
यह प्रशिक्षण पूर्णता निशुल्क आयोजित किया जा रहा है। सभी रजिस्ट्रेशन मंदिर परिसर में किए जा रहे हैं,राधे राधे वूमेन क्राफ्ट इंस्टीट्यूट के सभी केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं बहनें अधिक से अधिक संख्या में अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।