Site icon Pratap Today News

वार्ड नं 56 में पानी की पाइप लाइन की समस्या को शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा के सहयोग से सही करवाया

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । नगर निगम के वार्ड नं 56 जाटवों वाली गली में लगभग दो महीने से इस भीषण गर्मी में लोग पाइप लाइन में पानी न आने बहुत परेशान थे लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम में कई बार की कल 12/06/2023 पानी की समस्या को लेकर (मुक्ता संजीव राजा शहर विधायक) मिले और समस्या के बारे में सुनकर उन्होंने समस्या को गम्भीरता से लेते हुए सम्बंधित अधिकारी से बात की और गली में पानी की लीकेज ढूढ़ने का काम शुरू हो गया ।

नगर आयुक्त ने बात को गम्भीरता से लेते हुए लीकेज ढूढें जा रहे है तब तक सरकारी हैडपम्प में समरसेविल लगवाने को तत्काल सम्बंधित अधिकारी को आदेशित किया विधायक जी और अमित आसौरी जी (नगर आयुक्त) को गली वासियों की तरफ से कोटि कोटि धन्यवाद।

इस समस्या को लेकर छत्रपति शिवाजी निमकर जी (एडवोकेट) भी शुरू से लगे हुए थे इस अवसर पर इंद्रमोहन शर्मा,पंकज सारस्वत,योगेश सिंघल,नरेन्द्र व्यास,दिलीप खण्डेलवाल, मुकेश गुप्ता, चरनजीत सिंह आदि उपस्थित रहे सभी का सहयोग रहा।

Exit mobile version