अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । एसएमबी इंटर कॉलेज अलीगढ़ स्केटिंग क्लास और एसजेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल का स्केटिंग कंपटीशन संपन्न हुआ। उद्घाटन स्केटिंग संघ के अध्यक्ष विवेक बंसल पूर्व विधायक ने किया। विवेक बंसल ने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा ऊर्जावान रहना चाहिए और अपने खेल के प्रति जागरूक रहना चाहिए तभी खिलाड़ी को अपने खेल में सफलता मिलती है। विवेक बंसल पूर्व विधायक ने स्केटिंग कंपटीशन के सफल आयोजन पर सचिव प्रदीप रावत व उनकी टीम को हार्दिक बधाई दी।
सचिव प्रदीप रावत ने कहा कंपटीशन में अलीगढ़ स्केटिंग क्लास और एसजेडी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया। इसमें अलीगढ़ स्केटिंग क्लास विजेता और एसजेडी उपविजेता रहा है। ऑफिशियल रिंकू दिक्षित राशिद खान राहुल भाटी , शोभित शर्मा रहे हैं। प्रतियोगिता का संचालन सचिव प्रदीप रावत ने किया । कंपटीशन जूनियर वर्ग सीनियर वर्ग में हुआ।
जिसमें एडजेस्टेबल में बालिका वर्ग अंडर 10 में फर्स्ट चित्रांशी , सेकंड अर्षिका कौशल, थर्ड विज्ञा, अंडर 12 में फर्स्ट प्रतीक्षा यादव, सेकंड राव्या, थर्ड त्राइसा, एडजेस्टेबल बालक वर्ग अंडर 10 फर्स्ट मोहम्मद यूसुफ, सेकंड प्रणाव सिंह, थर्ड अन्य महेश्वरी, एडजेस्टेबल अंडर 12 फर्स्ट आदित्य वार्ष्णेय, सेकंड एकार्थ, थर्ड अर्चित, एडजेस्टेबल अंडर 14 फर्स्ट जयंत चौधरी, सेकंड अथर्व कुमार, थर्ड अधिराज, एडजेस्टेबल अंडर 16 फर्स्ट दिलीप, सेकंड हर्षित सिंह, थर्ड नमन, क्वार्ट्ज अंडर 10 बालक वर्ग फर्स्ट शुभम वार्ष्णेय, सेकंड कुशाग्र चौधरी, थर्ड हितांश कुमार क्वार्ट्ज अंडर 12 फर्स्ट आदित्य गुप्ता, सेकंड मयंक प्रताप सिंह, थर्ड ज्ञान ऋषि इनलाइन अंडर 14 फर्स्ट मोहम्मद मुस्तफा, सेकंड भव्य चौधरी, थर्ड प्रणव वार्ष्णेय , इनलाइन अंडर 16 फर्स्ट मानव वार्ष्णेय, सेकंड चित्रांश, थर्ड यशराज इनलाइन 16+ अंकित कुमार, आर्यन वर्मा, लकी सेगर। बालिका वर्ग में इन लाइन में श्रुति भारद्वाज प्रथम रही है।