Site icon Pratap Today News

देहदान कर्त्तव्य संस्था ने जागरूकता कैम्प व सदस्यों का सम्मान समारोह सम्पन्न

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । देहदान कर्त्तव्य संस्था ने विश्व नेत्रदान दिवस पर डॉ एस के गौड़ की अध्यक्षता में नेत्रदान के प्रति जागरूकता व संस्था के नवीन सदस्यों को प्रशस्ति -परिचय पत्र देकर जीवन हास्पिटल बेला मार्ग विष्णु पुरी पर सम्मानित किया। डॉ एस के गौड़ ने नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी को मानवीयता के वास्ते नेत्रदान हेतु अवश्य ही संकल्पित हो नेत्रदान (मरणोपरांत) करना चाहिए ।

अभी भी हजारों लोग कौरनिया पाने हेतु प्रतीक्षा रत हैं।देहदान कर्तव्य संस्था के अथक प्रयासों से मात्र 34 लोगों द्वारा नेत्रदान किया गया है। संख्या बढ़ाने हेतु काफी जागरुकता पैदा करनी होगी। सचिव डॉ जयंत शर्मा ने कहा कि पदाधिकारी काफी प्रयास कर रहे हैं।

गांधी आई हॉस्पीटल से पधारे डॉ अमित गुप्ता ने कहा एक व्यक्ति की आंख से 06 लोग लाभान्वित हो सकते हैं। इसमें समय बाधित नहीं। देरी के कारण से यदि लगाई भी ना जा सके तो रिसर्च में सहयोगी बन सकती है।

संस्था ने दक्ष को डॉ श्रॉफ आई केयर वृंदावन द्वारा प्रदत प्रशस्ति पत्र डॉ गुप्ता को भेंट किया। सी ए अनिल वार्ष्णेय ने कहा कि गाँधी आई हॉस्पीटल एशिया में माना हुआ लेकिन यहाँ आई बैंक का रजिस्ट्रेशन अभी तक बहाल नहीं हुआ।

नवीन सदस्य डॉ अंशु सोम ने कहा कि संस्था के अच्छे कर्मों से प्रभावित हो मैंने सदस्यता ग्रहण की। डॉ सुनील कुमार हैंडस फॉर हेल्प ने कहा कि संस्था अतुलनीय कार्य कर रही है।

इस अवसर पर डॉ डी के वर्मा, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , दिलीप वार्ष्णेय, सुनील अग्रवाल, एडवोकेट सौरभ अग्रवाल, देवकी नंदन गुप्ता, किरन वार्ष्णेय, अजय राणा, शिवम माहेश्वरी सहयोगी बने।

Exit mobile version