Site icon Pratap Today News

गंगा सेवा समिति ने गंगा मां का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम मनाया

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । गंगा सेवा समिति के तत्वाधान में गंगा मां का जन्मदिन मनाया गया इसकी अध्यक्षता इंजीनियर राम कुमार शर्मा ने की इस का संचालन गिर्राज शर्मा जी ने किया मुख्य वक्ता दयाशंकर शर्मा जी ने कहा गंगा मां का जन्म विष्णु भगवान के चरणों से जेष्ठ माह के दसवीं को हुआ था।

इस अवसर पर शांतिवन बगीची में स्वच्छता अभियान चलाया गया मंदिरों में धुलाई की गई आभा जी ने कहा जिस प्रकार से घरों की सफाई करते हैं उसी प्रकार से मठ मंदिर को भी स्वच्छ रखने का दायित्व भी हम लोगों का है गंगा सेवा समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरके प्रेमी ने कहा रामघाट में 4300 वर्ष पुराना बरगद का वृक्ष है।

वहां काफी संख्या में साधु संत तपस्या करते हैं इस स्थान को पर्यटक के रूप में विकसित किया जा रहा है कार्यक्रम में उपस्थित महानुभाव कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा जी किरण कुमार झा दयाशंकर शर्मा इंजीनियर राम कुमार शर्मा आरके प्रेमी गिर्राज शर्मा आभा रजनी गुप्ता त्रिभुवन झा डॉ मुकेश शर्मा वैद्य राम कुमार सत्येंद्र शर्मा रत्ना आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version