Site icon Pratap Today News

ज़िला कैमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एससोसिएशन व जिला क्षय रोग विभाग ने 100 टीबी मरीज़ों को पोषण सामिग्री वितरण की

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । ज़िला अलीगढ़ कैमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एससोसिएशन व जिला क्षय रोग विभाग द्वारा आयोजित मलखान सिंह अस्पताल में 100 टीबी मरीज़ों पोषण सामिग्री वितरण की
डी टी ओ डॉ अनुपम भास्कर ने कैमिस्ट एससोसिएशन द्वारा किए गए कार्य की सराहना की ड्रग इंस्पेक्टर हेमेन्द्र चौधरी ने सभी मरीज़ों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की डिप्टी डी टी ओ इमरान हसन कैमिस्ट एससोसिएशन का आभार जताया ।

कैमिस्ट एससोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह टिल्लू ने बताया कि कैमिस्टों एससोसिएशन द्वारा टीबी के 100 मरीजों को पोषण सामिग्री वितरण की टिल्लू सिंह ने बताया कि हर माह 6 माह तक पोषण सामिग्री वितरण किया जाएगी।

महामंत्री आलोक गुप्ता ने कहा कि हर माह 100 टीबी मरीज़ों पोषण सामिग्री के साथ दवाओं का भी वितरित की जाएगी
कोषाध्यक्ष शिव शंकर शर्मा ने बताया कि 4 जुलाई को सामिग्री वितरण की जाएगी ।

इस मौके पर संगठन मंत्री शफकत अली ,उपाध्यक्ष के के राजपूत ,आमिर आबिद,प्रमोद गोड़, पार्षद हरीश सैनी,पार्षद अब्दुल मुत्तलिब, आशीष राठी,अमर दीप वाष्ण्रेय, राजीव अत्री, देव प्रकाश,प्रेमपाल गुप्ता,रोहताश वाष्ण्रेय, रवि वाष्ण्रेय, प्रांजुल अग्रवाल,मो आरिफ आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version