Site icon Pratap Today News

भारतीय जनता पार्टी से उत्तर प्रदेश के सबसे युवा मेयर चुने गए प्रशांत सिंगल 90 पार्षदों के साथ ली शपथ

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । थाना बन्नादेवी क्षेत्र के नुमाइश ग्राउंड मैदान स्थित कृष्णांजलि में प्रात दस बजें भारतीय जनता पार्टी से उत्तर प्रदेश में सबसे युवा मेयर चुने गए प्रशांत सिंगल ने 90 पार्षदों के साथ ली शपथ, कार्यक्रम को लेकर नगर निगम द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं,

कार्यक्रम में अलीगढ़ के गन्ना प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के अलावा सांसद सतीश गौतम व बीजेपी के अन्य विधायक भी पहुंचे, यह शपथ ग्रहण का कार्यक्रम जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की मौजूदगी में हुआ, शपथ ग्रहण के दौरान मेरठ में हुए बवाल को देखते हुए भारी तादाद में अलीगढ़ पुलिस फोर्स के जवान ओं को तैनात किया गया,

आपको यह भी बता दें 2017 में अलीगढ़ में मेयर के शहर के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एक पार्षद ने उर्दू में शपथ ली थी, जिसको लेकर बड़ा विवाद हुआ था, हालांकि जिलाधिकारी इंद्र बिक्रम सिंह ने सभी से अपील की है कि सभी लोग हिंदी में शपथ ले, इस कार्यक्रम का आयोजन औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के कृतांजलि नाटशाला में हुआ।

Exit mobile version