Site icon Pratap Today News

सुप्रीम कोर्ट ने नई संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से करवाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया

स्वतंत्र सिंह भुल्लर की रिपोर्ट

 

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने नई संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से करवाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। याचिका खारिज करते हुए जस्टिस जेके माहेश्वरी एवं पीएस नरसिम्हा की बेंच ने कहा कि हम जानते हैं कि यह याचिका क्यों दाखिल हुई।

ऐसी याचिकाओं को देखना सुप्रीम कोर्ट का काम नहीं। याचिका में शीर्ष अदालत से नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराने का निर्देश लोकसभा सचिवालय को देने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट की वकील सीआर जया सुकिन ने दायर याचिका की थी।

कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए याचिकाकर्ता को फटकार भी लगाई है, कोर्ट ने कहा आप इस बात के आभारी रहें कि हम आप पर जुर्माना नहीं लगा रहे हैं।

Exit mobile version