Site icon Pratap Today News

समाजवादी पार्टी द्वारा हज पर जाने वाली सभी हाजियों का किया गया स्वागत एवं विशेष दुआ का किया आयोजन

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । समाजवादी पार्टी द्वारा अलीगढ़ से हज पर जाने वाले हाजियों का भव्य स्वागत एवं विशेष दुआ का आयोजन हाजी मशकूर अहमद की अध्यक्षता में सिविल लाइन स्थित निवास पर किया गया कार्यक्रम संयोजक बाबा फरीद आजाद पूर्व महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने किया। इस अवसर पर बाबा फरीद आजाद ने कहा कि अलीगढ़ से हज पर सऊदी अरब जाने वाले हाजियों का स्वागत किया गया है ।

जिसमें विशेष रुप से मजहरउद्दीन वरिष्ठ सपा नेता एवं समाज सेवक के साथ सभी हाजियों का स्वागत किया गया है यह बड़ी खुशी का विषय है कि भारत एवं उत्तर प्रदेश और अलीगढ़ से हजारों हाजी हज के लिए सऊदी अरब जा रहे हैं ।

एक विशेष दुआ का आयोजन किया गया है जिसमें हमारे देश भारत उत्तर प्रदेश और अलीगढ़ की खुशहाली एकता एवं भाईचारा सांप्रदायिक सद्भाव हमारे देश की तरक्की आदि के लिए दुआ की गई इस अवसर पर हज पर जाने वाले मजहर उद्दीन ने कहा कि हम सब जो लोग सऊदी अरब हज पर जा रहे हैं उन सबके लिए बेहद खुशी का दिन है और अल्लाह ताला से दुआ करते हैं।

हमारा देश भारत एवं उत्तर प्रदेश और अलीगढ़ में खुशहाल एवं एकता एवं भाईचारा और विकास हो हमारा देश तरक्की करें उन्होंने कहा कि हम हज के दौरान भी अल्लाह ताला से अपने देश की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ करेंगे उन्होंने सब का शुक्रिया अदा किया इस अवसर पर हाजी मशकूर अहमद ने कहा कि हर साल हमारे देश से हजारों लोग हज के लिए जाते हैं ।

सभी लोग अपने अपने तरीके से उन लोगों की मदद करते हैं स्वागत करते हैं उन सब का हम धन्यवाद देते हैं इस अवसर पर हाजी मशकूर अहमद मजहर उद्दीन बाबा फरीद आजाद आसिम सुनील सविता आकाश दिलशाद अहमद मोहम्मद अदीब फरहान सलमानी रयान मोहम्मद फहद खान मोहम्मद अरहम खान मोहम्मद हसीन सलमान आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version