Site icon Pratap Today News

किसानों को मुफ्त बिजली नही मिली तो भारतीय किसान यूनियन भानु लोकसभा चुनावों में देगी जबाव

रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट

अलीगढ़ । भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने धनीपुर मण्डी में किसानों के साथ बैठक की जिसकी अधक्षता मनोज सिंह ने की प्रदेश महासचिव डॉक्टर शैलेन्द्र पाल सिंह ने कहा बहुत चिन्ता का विषय है सरकार द्वारा सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की घोषणा होने के बाबजूद किसानों के पास बिजली के बिल आ रहे और विभागीय अधिकारी मुफ्त बिजली का कोई आदेश न होने की बात कर रहे है और किसानों पर बिल जमा करने का दबाव बना रहे हैं।

महानगर अध्यक्ष डैनी ठाकुर ने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री महोदय ने फिरोजाबाद की चुनावी जनसभा में किसानों के लिए मुफ्त बिजली देने का वायदा किया था लेकिन डेड साल गुजर जाने के बाद भी मुफ्त बिजली नही मिल रही जो की किसानों के साथ धोखा है जिसका जवाब 2024 लोकसभा चुनावों में दिया जायेगा।

मण्डल संगठन मंत्री राजू ठाकुर ने कहा कि चुनाव घोषणा पत्र में वायदा करने और उसे पूरा करने के लिए सरकार ने बजट में 1500 करोड़ रुपए स्वीकृत होने के बाबजूद किसानों को बिजली के बिल क्यों भेजे जा रहे हैं यह विभागीय कमी है या राजनेतिक कमजोरी है।

भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने कहा कि कोई भी किसान बिजली का बिल जमा न करें यदि मुफ्त बिजली नही दी गई तो संगठन सड़क पर उतर कर आंदोलन को मजबूर होगा ।

रॉबी ठाकुर ने बताया कि कल दिनांक 24 मई को सुबह 9 बजे विधान परिषद सदस्य डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह एवम जिले के अन्य सभी जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया जायेगा जिसके माध्यम से किसानों की आवाज को सरकार तक पहुंचाया जा सके।

बैठक में गजेंद्र सिंह,वीरेश यादव,महताब सिंह,रिंकू सिंह,अनुज सिंह,मनोज ठाकुर,विजय कुमार,अश्वनी सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version