Site icon Pratap Today News

शादी की खुशियां मातम में बदलीं, सिलेंडर फटने से दुल्हन की मां व बुआ की मौत- कई घायल

नीरज जैन की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश । हरदोई जनपद के देहात कोतवाली अंतर्गत नीर गांव में खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत, दो बच्चे गंभीर रूप से हुए घायल। सिलेंडर में हुए ब्लास्ट से दोनों महिलाओं के उड़े चिथड़े।

नीर गांव निवासी संजीव सिंह सोमवंशी की बेटी राखी की (21 मई) आनी थी बारात, कल रात सिलेंडर फटने से दुलहन की मां लक्ष्मी सिंह और बुआ शर्मिला की हो गई दर्दनाक मौत और दोनों को बचाने में संजीव की दूसरी बहन रेनू, परिवार के मोनू व रामू सहित कई लोग झुलसने से घायल हो गए। शादी के घर में छाया मातम का माहौल, मची चीख-पुकार।

डीएम मंगला प्रसाद सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी व एएसपी (पूर्वी) ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। सारी रस्में-रिवाजों को रोक दिया गया, जिस लड़की की रविवार को शादी थी। वह रोते-रोते बेसुध हो जा रही है।

Exit mobile version