Site icon Pratap Today News

पार्षद बन कर शपथ ग्रहण अभी की भी नही कि घोटाले पहले सुर्खियों में छा गया

बिजली विभाग ने वार्ड 56 के पार्षद के खिलाफ कराई एफआईआर दर्ज

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । जनपद में विधुत चोरी का मामला निरंतर मिलता रहता है परन्तु ऐसा गैर सरकारी मामला जब किसी उच्च पदासीन के घर से आये तो मामला संगीन हो जाता है पार्षद जी अपने घर का मीटर डाउन करने में लगे हैं बिजली का बिल कम करवाने के लिए बिजली चोरी कर रहे हैं पर पार्षद जी भूल गये बिजली विभाग किसी को नही बख्शता तो पार्षद जी आपको मुफ्त में बिजली कैसे उपयोग करने देगा।

आपको बताते चलें कि मामला थाना बन्ना देवी क्षेत्र के वार्ड 56 के नवनिर्वाचित सपा पार्षद के घर से एक बिजली चोरी करने का है जिसमें नवनिर्वाचित पार्षद के विरुद्ध बिजली विभाग द्वारा एफआईआरबी दर्ज भी करवा दी गयी है ।

यह मामला पार्षद शपथ ग्रहण से पहले ही आ गया है। सोचना यह है कि पार्षदी के पद पर आकर व्यक्ति समाज हित और देश हित में कार्य करता है वहीं वह खुद इस तरीके के कार्यों में लिप्त पाए जा रहे हैं।

तो ऐसे में जनता अपने पार्षद से अपने वार्ड को सर्वश्रेष्ठ वार्ड कैसे बनाने की कामना कर सकती है। ऐसा गैर कानूनी कार्य करने वाले पार्षद वार्ड में क्या नवीनीकरण करेंगे जो खुद के नवीनीकरण के लिए गैर कानूनी कार्य करते हैं बिजली बिल से बचने के लिए बिजली चोरी करना एक पार्षद के लिए बहुत ही शर्मनाक कार्य है । बताया जा रहा है कि अभी तक पार्षदी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम तक नही हुआ ।

उससे पहले ही दिनदहाड़े 12 बजें नवनिर्वाचित पार्षद का बिजली घोटाला सामने आ गया । ऐसे अवमानवीय कार्य को देखते हुए बिजली विभाग ने तुरंत पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया । आगे अब पार्षद अपनी सफाई में क्या क्या दलीलें देंगे यह समय बतायेगा परन्तु इस तरह की बिजली चोरी का मामला बो भी पार्षद के द्वारा जनता की उम्मीदों को तार तार कर देने वाला कार्य है।

Exit mobile version