Site icon Pratap Today News

हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था के सहयोग से हुई 12 वर्षीय अलफैज़ के हाथ की सफल सर्ज़री

डॉ दिनेश शर्मा वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन और डॉ ईशान भारद्वाज का मिला विशेष सहयोग

 

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था की मदद से हुआ 12 वर्षीय अलफैज़ की हाथ की सफल सर्ज़री हुई। लगभग सात वर्ष पहले अलफैज़ का हाथ टूट गया था। सही उपचार ना मिलने के कारण हाथ की हड्डी गलत जुड़ गई थी।

अलफैज़ की सर्जरी मे हर बार की तरह भी डॉ दिनेश शर्मा वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन के सात डॉ ईशान भारद्वाज का विशेष सहयोग रहा ।

अस्पताल के स्टाफ का योगदान भी काफी सराहनीय रहा। सकुशल अलफैज़ को डिस्चार्ज करा कर घर भेज दिया गया है। बच्चें के परिजन ने संस्था और डॉक्टर्स का कोटि कोटि आभार व्यक्त किया । यह सब आपके आशीर्वाद और सहयोग से हो सका।

Exit mobile version