Site icon Pratap Today News

एच बी के गणित विभाग के प्रवक्ता डॉ सुधीर गुप्ता पंचतत्व में विलीन

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज अलीगढ के युवा शिक्षक गणित विभाग के प्रवक्ता डॉ सुधीर गुप्ता अचानक दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया है । डा सुधीर गुप्ता मात्र 48 वर्ष की उम्र मे इस दुनिया से गौलोक गमन कर गये हैँ । हसमुख व्यवहार के कारण छात्रों उनको अलग ही सम्मान देते थे । विद्यालय के स्टाफ से मधुर संबंध होने के साथ विद्यालय की प्रबंध समिति भी उचित सम्मान देती थी ।

डॉ सुधीर गुप्ता के आकस्मिक निधन पर सोसायटी के सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने शोक व्यक्त करते हुए बताया कि
हमेशा ही हमारे लिए कदम से कदम मिलाकर चलने वाले
हमारे शिक्षक डा सुधीर गुप्ता हमारे विद्यालय के हॉल प्रभारी भी थे । का आकस्मिक गौलोक गमन बुधवार प्रातः हो गया है ।
परम पिता परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर सभी परिजनों को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें ।

शोक की घड़ी मे हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज के अध्यक्ष मास्टर ओम प्रकाश , प्रबंधक बृजेश कंटक , सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , मुकेश गुप्ता साई , विद्यालय प्रधानाचार्या अर्चना गुप्ता , डा अमित गुप्ता , डा रामकिशन गुप्ता , राजा बाबू वार्ष्णेय , गौरव वार्ष्णेय आदि के साथ विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ साथ सैकड़ों की संख्या मे उपस्थित जन समूह ने अंतिम यात्रा मे उपस्थित हो भावभीनी श्रद्धांजली प्रदान की ।

Exit mobile version