Site icon Pratap Today News

कुशीनगर की 13 वर्षीय संजना कुमारी की हैंड्स फ़ॉर हैल्प ने रक्त देकर की मदद

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । शहर की जानी-मानी संस्था हैंड्स फॉर हेल्प के पास देर रात्रि एक कॉल आई की एक पिता अलीगढ शहर से 680 किलोमीटर दूर कुशीनगर के रहने वाले है। और वह अपनी 13 वर्षीय बेटी संजना कुमारी का दिल के उपचार हेतु अलीगढ मेडीकल कॉलेज में आए हुए हैं ।

लगभग 5,6 दिन से पिता अपनी बेटी के दिल के ऑपरेशन हेतु ब्लड के लिए काफी चिंतित हैं। लेकिन कहीं से ब्लड का इंतजाम नहीं हो पा रहा हैं । आपको बता दे कि मासूम सी संजना कुमारी कक्षा 7th की छात्रा है, जो दिल की बीमारी से जूझ रही है,

हैंड्स फॉर हेल्प की टीम को जब खबर मिली तो टीम तत्काल प्रभाव से मरीज के परिवार से जाकर मिली। जहां पाया की बच्ची संजना अलीगढ़ शहर के जे. एन. मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के एक वार्ड में भर्ती है। और उसके दिल में छेद है उसकी सर्जरी होनी है, संजना के दिल की सर्जरी सिर्फ रक्त के अभाव के चलते बीते कुछ दिनों से टली हुई थी। रक्त की कमी को लेकर बच्ची संजना के पिता काफी चिंतित व उदास दिख रहे थे।

संस्था ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए देर रात्रि संस्था की टीम ने स्वयं जाकर रक्त की व्यवस्था की जिससे अब संजना के दिल की सर्जरी जल्द ही सफलतापूर्वक हो सकेगी । रक्त की कमी को पूरा पाकर संजना के पिता के चेहरे पर एक खुशी की लहर झलक उठी और अपनी बच्ची का सफल इलाज हो पाने के चलते निम्रता पूर्वक दोनों हाथ जोड़कर संस्था का तहे दिल से धन्यवाद भी किया।

संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि हम सब मिलकर ईश्वर से प्रार्थना करते हैं की संजना जल्द से जल्द स्वस्थ होकर वापिस अपने घर सकुशल लौट जाए। इस दौरान मौके पर संस्था के संस्थाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार , सदस्य शिवम् माहेश्वरी भी मौजूद रहे।

Exit mobile version