Site icon Pratap Today News

फीनिक्स यूनाइटेड महिला प्रीमियर लीग 2023 में महिला क्रिकेट टीमों ने लगाई दहाड़, किया शानदार प्रदर्शन

• छह टीमों के बीच तीन फाइनल मैच खेले गय

 

आलिम सिदीकी की रिपोर्ट

लखनऊ : महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए समर्पित, फीनिक्स यूनाइटेड लखनऊ ने एक महिला प्रीमियर लीग का आयोजन किया। महिलाओं के क्रिकेट कौशल का प्रदर्शन करने के लिए पिच तैयार की गई। 25 मार्च से 16 अप्रैल के बीच चार सप्ताहांतों में 26 टीमों के बीच कुल 84 मैच खेले गए।

क्लब कैटेगरी में स्पोर्ट्स गैलेक्सी टीम ने, स्कूल कैटेगरी में जीसीआरजी स्कूल और नवयुग पीजी कॉलेज की टीम ने कॉलेज कैटेगरी में मैच जीता।

प्रत्येक टीम में 6 खिलाड़ी शामिल थे। महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग में भाग लेने वाली टीमों में आठ क्रिकेट क्लब, नौ स्कूल टीमें और नौ कॉलेज टीमें थीं।

प्रत्येक श्रेणी में दो टीमों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया जिनके बीच फाइनल मैच खेले गए। क्लब श्रेणी में फाइनलिस्ट टीमें स्पोर्ट्स गैलेक्सी, ज्योति क्लब रहीं। स्कूल कैटेगरी में सीएमएस अलीगंज व जीसीआरजी स्कूल ने फाइनल मैच खेला और कॉलेज कैटेगरी में नवयुग पीजी कॉलेज व जीसीआरजी कॉलेज फाइनल में पहुंचे।

महिलाओं के प्रीमियर मैचों के दौरान टीमों के बीच उत्साह देखने वाला रहा। यही नहीं फीनिक्स यूनाइटेड के संरक्षकों की तरफ से क्रिकेट खेलने वाली ऐसी प्रतिभाओं का प्रदर्शन पूरे मॉल में सराहा गया।

फीनिक्स मिल्स लिमिटेड के वरिष्ठ केंद्र निदेशक, श्री संजीव सरीन ने कहा, “मार्च का महीना महिलाओं की उनके संबंधित क्षेत्र में उपलब्धियों का जश्न मनाने का महीना है। इसलिए, इस बार हमने अपने मॉल में एक अखिल महिला क्रिकेट लीग का आयोजन किया था। हमारे संरक्षकों ने अपनी पसंदीदा टीम के खिलाड़ियों के खेल का आनंद लिया और उनका हौसला बढ़ाया।

Exit mobile version